UPSC CMS परीक्षा का टाइम टेबल जारी, लिंक से करें चेक

Sunday, Sep 20, 2020 - 08:24 AM (IST)

नई दिल्ली: संघ लोक सेवा आयोग की ओर से कंबाइंड मेडिकल सर्विसेज परीक्षा 2020 के लिए टाइम टेबल जारी कर दिया है। बता दें कि इस बार परीक्षा 22 अक्टूबर को मल्टीपल शिफ्ट में आयोजित की जाएगी। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते है।  

देखें परीक्षा का शेड्यूल
Paper – I (Code No. 1) --- General Medicine and Paediatrics
परीक्षा का समय -  9.30 AM से 11.30 AM
Paper – II (Code No. 2) -- (a)Surgery (b)Gynaecology& Obstetrics (c) Preventive & Social Medicine
परीक्षा का समय --- 2.00 PM से 4.00 PM

पद विवरण
पदों की संख्या- 559 पदों 
पद का नाम
सेंट्रल हेल्थ सर्विस में जूनियर स्केल पोस्ट- 182
रेलवे में असिस्टेंट डिवीजन मेडिकल ऑफिसर के पद- 300
इंडियन ऑर्डनेंस फैक्टरीज हेल्थ सर्विस में असिस्टेंट मेडिकल ऑफिसर के पद- 66
न्यू दिल्ली म्युनिसिपल काउंसिल में जनरल ड्यूटी मेडिकल ऑफिसर के पद- 04
ईस्ट दिल्ली म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन, नॉर्थ दिल्ली म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन एंड साउथ दिल्ली म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन में जनरल ड्यूटी मेडिकल ऑफिसर ग्रेड- II के पद- 07

एेसे करें चेक
परीक्षा का शेड्यूल आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर डाउनलोड कर सकते हैं।

Riya bawa

Advertising