UPSC Recruitment 2019: उम्‍मीदवारों के लिए UPSC ने जारी किए जरूरी निर्देश

Sunday, May 19, 2019 - 04:40 PM (IST)

नई दिल्ली: संंघ लोक सेवा आयोग 2 जून 2019 को स‍िव‍िल सेवा प्रारंभ‍िक परीक्षा-2019 आयोजित करने जा रहा है। बता दें कि यूपीएससी आईएएस परीक्षा 2019 की आवेदन प्रक्रिया 19 फरवरी 2019 से शुरु हुई थी। यह परीक्षा देशभर में आयोजित की जाएगी। इसके ल‍िए आयोग ने एडमिट कार्ड भी जारी कर द‍िया है, ज‍िसे आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड क‍िया जा सकता। परीक्षा से पहले आयोग ने प्रारंभ‍िक परीक्षा में शामिल होने जा रहे उम्‍मीदवारों के ल‍िए महत्‍वपूर्ण न‍िर्देश जारी क‍िया है।

ये है महत्‍वपूर्ण न‍िर्देश

जब उम्मीदवार परीक्षा देने के लिए परीक्षा हाल जाएंगे तब उनके पास एडमिट कार्ड के साथ एक फोटो आईडी कार्ड भी होना आवश्यक है। ऐसे उम्मीदवार, जिनकी तस्वीर ई-एडमिट कार्ड में स्पष्ट/ दृश्यमान नहीं है या उनके स्थान पर उनके हस्ताक्षर हैं, उन्‍हें दो फोटो (प्रत्येक सत्र के लिए एक) ले जाना आवश्यक होगा।

परीक्षा शुरू होने से 10 म‍िनट पहले यानी सुबह 9:30 बजे से शुरू हो रही परीक्षा के ल‍िए 9:20 बजे प्रवेश द्वार बंद कर द‍िया जाएगा। वहीं 2:30 बजे से शुरू होने वाली परीक्षा के ल‍िए प्रवेश द्वार 2:20 बजे बंद हो जाएगा। कैंडिडेट्स किसी भी तरह की इलेक्‍ट्रॉनिक ड‍िवाइस इस्‍तेमाल नहीं कर सकता है।

उम्मीदवार के एडमिट कार्ड पर ज‍िस परीक्षा केंद्र की जानकारी दी गई है, उसके अलावा वह क‍िसी दूसरे परीक्षा केंद्र पर एग्‍जाम नहीं दे सकते। परीक्षा केंद्र को लेक‍र आख‍िरी समय में कोई गड़बड़ी ना हो, इसके ल‍िए परीक्षार्थी एग्‍जाम से एक द‍िन पहले ही अपना केंद्र देख लें।

 

Riya bawa

Advertising