यूपीएससी ने सिविल सेवाओं के लिए 66 और उम्मीदवारों की सिफारिश की

Friday, Aug 31, 2018 - 09:41 AM (IST)

नई दिल्ली: संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने विभिन्न सिविल सेवाओं के लिए आरक्षित सूची में शामिल 66 और उम्मीदवारों के नाम की सिफारिश की है।      

सेवा परीक्षा 2017 के परिणाम की घोषणा 27 अप्रैल को की गई थी। भारतीय प्रशासनिक सेवा,भारतीय विदेश सेवा और भारतीय पुलिस सेवा में नियुक्ति के लिए 990 अभ्र्यिथयों की सिफारिश की गई थी जबकि 1,058 नियुक्तियां थी। यूपीएससी द्वारा जारी बयान के अनुसार अब 66 अभ्र्यिथयों की सिफारिश की गई है जिनमें सामान्य श्रेणी के 48, अन्य पिछड़ा वर्ग के 16, अनुसूचित जाति के एक और अनुसूचित जनजाति के एक अभ्यर्थी शामिल हैं। इन 66 अभ्र्यिथयों की सूची यूपीएससी की वेबसाइट पर उपलब्ध है।     

pooja

Advertising