UPSC : इंतजार खत्म,यूपीएससी प्रारंभिक परीक्षा का Result घोषित

Saturday, Jul 14, 2018 - 04:49 PM (IST)

नई दिल्लीः यूपीएससी प्रीलिम्स रिजल्ट 2018 (UPSC Prelims Result 2018) जारी कर दिया गया है। संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने नतीजों की घोषणा upsc.gov.in और upsconline.nic.in पर की। उम्मीदवार इन वेबसाइट्स पर जाकर अपना परिणाम देख सकते हैं। करीब 3 लाख उम्मीदवारों को यूपीएससी प्री रिजल्ट 2018 का इंतजार था।

 इस तरह चैक करें रिजल्ट 

upsconline.nic.in पर जाएं
Result- Civil Services(Preliminary) Examination, 2018, परिणाम - सिविल सेवा (प्रारम्भिक) परीक्षा, 2018 के लिंक पर क्लिक करें। 
अब एक पीडीएफ खुलेगी।  उस पर रोल नंबर चैक करें। 

 

आयोग आईएएस, आईएफएस और आईपीएस सहित अन्य सेवाओं के लिए अधिकारी चुनने के लिए तीन चरणों - प्रारंभिक, मुख्य और साक्षात्कार में सिविल सेवा परीक्षा आयोजित करता है। 

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सिविल सर्विसेज प्रीलिमिनरी एग्जामिनेशन 2018 की आवेदन प्रक्रिया फरवरी, 2018 में शुरू की थी। इस साल आयोग ने 782 वैकेंसी के लिए आवेदन फॉर्म जारी किए थे। इसके लिए प्रीलिम्स एग्जाम 3 जून को आयोजित हुए थे।

Sonia Goswami

Advertising