UPSC Prelims 2019: इस दिन जारी होगा प्रीलिम्स परीक्षा का परिणाम, जानें पूरी डिटेल
punjabkesari.in Monday, Jul 08, 2019 - 11:06 AM (IST)
नई दिल्ली: यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन की ओर से सिविल सर्विसेज आईएएस प्रीलिम्स परीक्षा का परिणाम जल्द घोषित होने वाला है। जिन स्टूडेंट्स ने यह परीक्षा के लिए अप्लाई किया है वह विभाग की वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते है। बता दें कि परीक्षा का आयोजन 2 जून को किया गया था। लेकिन UPSC की ओर से रिजल्ट को लेकर आधिकारिक तौर पर कोई सूचना नहीं आई है।
सूत्रों के मुताबिक इस बार परीक्षा का परिणाम जुलाई के दूसरे सप्ताह में घोषित होने की उम्मीद है। UPSC हर साल सिविल सर्विसेज परीक्षा प्रीलिम्स (CSE) 2019 परीक्षा का आयोजन इंडियन एडमिनिस्ट्रेशन सर्विस (IAS),इंडियन फॉरेन सर्विस (IFS) और इंडियन पुलिस सर्विस (IPS) के पदों पर चयन के लिए आयोजित की जाती है।

प्रश्न पत्र
करंट अफेयर- 55
इतिहास- 12
जियोग्राफी- 7
इंडियन पॉलिटिक्स- 7
इंडियन इकोनॉमी- 9
साइंस एंड टेक- 5
एनवायरनमेंट- 7
परीक्षा पैटर्न
UPSC CSE प्रीलिम्स परीक्षा 2 जून को दो भागों में आयोजित की गई थी, जिसमें पेपर- I सुबह और पेपर- II दोपहर में आयोजित किया गया था। लगभग 9 लाख उम्मीदवार परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे।
ऐसे चेक करें रिजल्ट
स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट चेक करने के लिए की विभाग की वेबसाइट upsc.gov.inपर जाएं
वेबसाइट पर दिए गए Result के लिंक पर क्लिक करें
रोल नंबर भरकर सबमिट करें.
आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
भविष्य के लिए आप अपने रिजल्ट का प्रिंट ऑउट ले पाएंगे।
