UPSC NDA 2 Results: परीक्षा परिणाम जारी, 7034 उम्मीदवार हुए सफल, चेक करें लिस्ट

punjabkesari.in Friday, Dec 13, 2019 - 11:33 AM (IST)

नई दिल्ली: यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन की ओर से नेशनल डिफेंस अकेडमी और इंडियन नेवल अकेडमी एग्जामिनेशन (NDA/NA) II 2019 परीक्षा के परिणाम जारी कर दिए हैं। जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए अप्लाई किया है वह विभाग की वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते है। बता दें कि UPSC ने लिखित परीक्षा का आयोजन 17 नवंबर 2019 को किया गया था। इस बार कुल 7034 उम्मीदवारों ने एनडीए 2 की परीक्षा पास की है। 

PunjabKesari UPSC NDA 2 ResultS

वहीं अब एग्जाम में पास होने वाले उम्मीदवारों को इंटरव्यू राउंड के लिए बुलाया जाएगा। इंटरव्यू राउंड का आयोजन रक्षा मंत्रालय का सर्विस सलेक्शन बोर्ड करेगा, इंटरव्यू में सलेक्ट होने वाले उम्मीदवारों को नेशनल डिफेंस अकेडमी (एनडीए) और आईएनए में 2019 सेशन के लिए एडमिशन मिलेगा। 

यूपीएससी एनडीए इंटरव्यू 02 जुलाई 2020 से शुरू होगा। सेना, नौसेना और वायु सेना के लिए राष्ट्रीय रक्षा अकादमी के प्रवेश के लिए रक्षा मंत्रालय के सेवा चयन बोर्ड (एसएसबी) द्वारा साक्षात्कार के लिए लगभग सात हजार उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया गया है, इन सभी उम्मीदवारों को रजिस्ट्रर ईमेल आईडी से बताया जाएगा। 

ऐसे करें चेक 
स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट चेक करने के लिए की UPSCकी वेबसाइट www.upsc.gov.in पर जाएं
वेबसाइट पर दिए गए Written Result: National Defence Academy & Naval Academy Examination (II), 2019 लिंक पर क्लिक करें
रोल नंबर भरकर सबमिट करें.
आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
भविष्य के लिए आप अपने रिजल्ट का प्रिंट ऑउट ले पाएंगे। 


 



 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

Riya bawa

Related News