UPSC Mains EXAM: ऐसे करें तैयारी, इन बातों का रखें ध्यान...

Tuesday, Jul 17, 2018 - 02:46 PM (IST)

नई दिल्ली:  यूपीएससी ने सिविल सेवा परीक्षा 2018 के लिए प्रारंभिक परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए हैं और अब मेंस एग्जाम का आयोजन 28 सितंबर को किया जाएगा। ऐसे में कैसे मुख्य परीक्षा की तैयारी की जा सकती है। आइए जानें....

सिलेबस की पूरी समझ बना लें
UPSC के परीक्षा स्ट्रक्चर को समझना बहुत जरूरी है। ऐसा न हो कि आपकी मेहनत बिना किसी वजह के हो। UPSC के सिलेबस को न सिर्फ देखना बल्कि उसे अच्छे से समझ लेना चाहिए।  पिछले साल के क्वेश्चन पेपर्स का अभ्यास करना और उनके हिसाब से अपनी आगे की तैयारी करना भी जरूरी है। 

न्यूजपेपर पढ़ने की आदत डालना
अब इस बात से तो लगभग सभी वाकिफ होंगे कि न्यूजपेपर को लगातार पढ़ना कितना फायदेमंद हो सकता है। इस मामले में यदि आप किसी भी सफल UPSC कैंडिडेट से बात करेंगे तो वह अखबार पढ़ने को सबसे ऊपर रखेगा।

NCERT की किताबें पढ़ें
UPSC की परीक्षाएं छोटे-मोटे बदलावों को छोड़ कर ज्यादातर एक ही ढर्रे पर चलती हैं।इन परीक्षाओं में सफल होने के लिए NCERT की किताबें खास तौर पर सोशल साइंस की किताबें जरूर पढ़ी जानी चाहिए। वैसे तो इन सारी किताबों को हम-आप अपने स्कूली दिनों में पढ़ ही चुके होंगे लेकिन इन किताबों को फिर से पढ़े जाने की जरूरत होगी।इन सारी किताबों को पढ़ कर आप अपना बेस तैयार करेंगे।

ऑप्शनल सब्जेक्ट समझदारी से चुनें
कॉलेज जाने वाले और UPSC की तैयारी करने वाले तमाम स्टूडेंट्स को पिछले साल के सवालों और UPSC के सिलेबस के हिसाब से ऑप्शनल सब्जेक्ट की भी तैयारी शुरू कर देनी चाहिए। ताकि अभ्यर्थी ऑप्शनल सब्जेक्ट की पहले ही तैयारी कर लें। ऐसा करना उन्हें दूसरों से आगे कर देता है।

मशहूर लेखकों की किताबें पढ़ें
अब ऐसा तो हो नहीं सकता कि आप दिन भर सिलेबस और परीक्षा की ही तैयारी में लगे रहें। सिलेबस की चीजों के अलावा भारत के इतिहास और राजनीति पर लिखने वाले जाने-माने लेखकों की किताबें जरूर पढ़ें। उन्हें पढ़ने से एक तो आपका मन भी लगा रहता है और दूजा आप महत्वपूर्ण जानकारियां भी इकट्ठी करते हैं।
 

pooja

Advertising