UPSC Mains 2019 परीक्षा का टाइम टेबल हुआ जारी, जल्द करें चेक

punjabkesari.in Tuesday, Jul 16, 2019 - 03:33 PM (IST)

नई दिल्ली: संघ लोक सेवा आयोग की ओर से यूपीएससी ने सिविल सर्विस मुख्य परीक्षा 2019 के लिए टाइम टेबल जारी कर दिया गया है। जिन छात्रों ने इस परीक्षा के लिए अप्लाई किया है वह विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर यूपीएससी मुख्य परीक्षा 2019 का टाइमटेबल चेक कर सकते हैं। 

ये हैं तारीखें 
यूपीएससी मेन्स के लिए जारी टाइम टेबल के अनुसार Essay का पेपर-1 20 सितंबर शुक्रवार को होगा। वहीं दूसरा पेपर 21 सितंबर शनिवार को पेपर-2 जनरल स्टडीज-1 का होगा। तीसरा प्रश्नपत्र पेपर-4 22 सितंबर रविवार को जनरल स्टडीज-3 का होगा। 

Image result for upsc

गौरतलब है कि आईएएस भर्ती के लिए होने वाली सिविल सेवा की प्रीलिमिनयरी परीक्षा का रिजल्ट पिछले शुक्रवार 12 जुलाई को जारी हुआ था।  बता दें कि इस साल कुल 11,845  उम्मीदवारों ने यूपीएससी परीक्षा पास की है। टाइमटेबल जारी होने के बाद अब अगले महीने में यूपीएससी मेन्स के एडमिट कार्ड भी जारी कर दिए जाएंगे। 

ऐसे करें चेक 
जो उम्मीदवीर यूपीएससी सिविल सर्विस प्री रिजल्ट में क्वालीफाई हुए हैं वे संघ लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर यूपीएससी मुख्य परीक्षा 2019 का टाइमटेबल चेक कर सकते हैं। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

Riya bawa

Recommended News

Related News