UPSC में निकली है जॉब्स, जल्द करें आवेदन

Saturday, May 12, 2018 - 01:20 PM (IST)

नई दिल्ली : संघ लोक सेवा आयोग ने डायरेक्टर, इंजीनियर, प्रोफेसर एवं अन्य विभिन्न 18 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन मांगे गए  है। उम्मीदवार अपनी इच्छा से इनके लिए अप्लाई कर सकते है।
शैक्षिक योग्यता 
स्नातक डिग्री / इंजीनियरिंग डिग्री / पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री / डिप्लोमा / पीएच.डी. डिग्री / सीए / सीएमए / सीएस / सीएफए + 1-8 साल का एक्सपीरियंस 
पद विवरण 
असिस्टेंट डायरेक्टर - फॉरेंसिक ऑडिट  
असिस्टेंट रजिस्ट्रार - एकेडमिक
साइंटिस्ट 'बी' - केमिस्ट्री 
असिस्टेंट एग्जीक्यूटिव इंजीनियर - इलेक्ट्रॉनिक्स 
असिस्टेंट आर्किटेक्ट  
एसोसिएट प्रोफेसर - नॉन-टेक्निकल - एप्लाइड मैथमेटिक्स 
एसोसिएट प्रोफेसर - नॉन-टेक्निकल - एप्लाइड फिजिक्स
असिस्टेंट प्रोफेसर - नॉन-टेक्निकल - एप्लाइड मैथमेटिक्स 
असिस्टेंट प्रोफेसर - नॉन-टेक्निकल - एप्लाइड फिजिक्स 
कॉमर्शियल टैक्स ऑफिसर 
आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि
 31 मई 2018
आयु सीमा
उम्मीदवार की आयु 30 से 50 साल के बीच होनी चाहिए 
चयन प्रकिया
उम्मीदवार का चयन लिखित परीक्षा  और इंटरव्यू में प्रदर्शन के अनुसार किया जाएगा। 
सैलरी
असिस्टेंट डायरेक्टर - फॉरेंसिक ऑडिट  - 9,300-34,800 /- रुपये
असिस्टेंट रजिस्ट्रार - एकेडमिक  - 9,300-34,800 /- रुपये
साइंटिस्ट 'बी' - केमिस्ट्री - 9,300-34,800 /- रुपये
असिस्टेंट एग्जीक्यूटिव इंजीनियर - इलेक्ट्रॉनिक्स - 9,300-34,800 /- रुपये
असिस्टेंट आर्किटेक्ट  - 15,600-39,100 /- रुपये 
एसोसिएट प्रोफेसर - नॉन-टेक्निकल - एप्लाइड मैथमेटिक्स - 37,400-67,000 /- रुपये
एसोसिएट प्रोफेसर - नॉन-टेक्निकल - एप्लाइड फिजिक्स- 37,400-67,000 /- रुपये
असिस्टेंट प्रोफेसर - नॉन-टेक्निकल - एप्लाइड मैथमेटिक्स - 15,600-39,100 /- रुपये 
असिस्टेंट प्रोफेसर - नॉन-टेक्निकल - एप्लाइड फिजिक्स - 15,600-39,100 /- रुपये 
कॉमर्शियल टैक्स ऑफिसर - 15,600-39,100 /- रुपये 
आवेदन कैसे करें 
आवेदन करने के लिए उम्मीदवार ऑफीशियल वेबसाइट upsconline.nic.in के जरिए  31 मई 2018 तक अप्लाई कर सकते है। 

bharti

Advertising