UPSC ने जारी किया सिविल सर्विसेज परीक्षा 2019 का एग्जाम कैलेंडर

Sunday, Dec 30, 2018 - 11:08 AM (IST)

नई दिल्ली: संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने वर्ष 2019 का एग्जाम कैलेंडर जारी कर दिया है। छात्र अब इसी के हिसाब से प्रीलिम्स और मेंस की तैयार कर सकेंगे। वह आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर देख सकते हैं । यूपीएससी की ओर से जारी कैलेंडर के अनुसार  सिविल सर्विस मुख्य परीक्षा 20 सितंबर 2019 को आयोजित की जाएगी। सिविल सर्विस परीक्षा का नोटिफिकेशन 19 फरवरी, 2019 को जारी किया जाएगा और 18 मार्च तक इसके लिए आवेदन लिए जाएंगे। वहीं 2019 में इंजीनियरिंग सर्विसेज प्रीलिम्स की परीक्षा 6 जनवरी को होगी। सीडीएस परीक्षा 3 फरवरी को आयोजित किया जाएगा। यूपीएससी सिविल सर्विस प्रीलिम्स परीक्षा 2019 में 2 जून को आयोजित करेगा।

यह है शेड्यूल
इंजीनियरिंग सर्विसेज (प्रीलिम्स)- 6 जनवरी 2019 
सीडीएस परीक्षा (I)- 3 फरवरी 2019 
एनडीए और एनए परीक्षा (I)- 21 अप्रैल 2019 
सिविल सर्विसेज (प्रीलिम्स)- 2 जून 2019
सीडीएस परीक्षा (II)- 8 सितंबर 2019 

ऐसे होता है चयन 
यूपीएससी 'सिविल सर्विस परीक्षा 2019' की परीक्षा का आयोजन तीन चरणों में किया जाता है जिसमें  प्रारंभिक परीक्षा (प्रीलिमनरी), मुख्य परीक्षा(मेन) और इंटरव्यू। इन परीक्षाओं में उम्मीदवार की ऐतिहासिक, लैंग्वेज, मैथ्स, साइंस और सामाजिकता से जुड़े ज्ञान की परीक्षा होती है. वहीं 275 नंबर के इंटरव्यू को क्लियर करने के बाद आप सिविल सर्विस ऑफिसर के पदों पर नियुक्त किए जाएंगे।
 

bharti

Advertising