UPSC: IES/ISS 2019 परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन जारी, यहां पढ़ें- डिटेल्स

Saturday, Mar 23, 2019 - 02:25 PM (IST)

एजुकेशन डेस्क: यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) ने इंडियन इकोनोमिक्स सर्विस   (IES) और इंडियन स्टेटिस्टिकल सर्विस (ISS) परीक्षा 2019 के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। आवेदन 20 मार्च से 16 अप्रैल तक किए जा सकते हैं। परीक्षा 28 जुन से शुरू हो जाएगी।

इन पदों के लिए कर सकते हैं आवेदन
इंडियन इकोनोमिक्स सर्विस (IES) के लिए 32 पद
इंडियन स्टेटिस्टिकल सर्विस (ISS) के लिए 33 पद

उम्र सीमा
1 अगस्त, 2019 को उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 21 साल और अधिकतम आयु 30 साल होनी चाहिए.

इतनी फीस करनी होगी अदा
उम्मीदवारों की आवेदन फीस 200 रुपए है। इच्छूक उम्मीदवार ऑनलाइन माध्यम से फीस का भुगतान कर
सकते हैं।

कैसा होगा UPSC IES/ISS 2019  पेपर
इंडियन इकोनोमिक्स सर्विस (IES) और  इंडियन स्टेटिस्टिकल सर्विस (ISS) परीक्षा का आयोजन दो
चरणों में आयोजित की जाती है।
1) लिखित परीक्षा:  1000 अंक की होगी।
2) विवा वॉयस (मौखिक परीक्षा):  अधिकतम 200 अंक होगी।
बता दें, परीक्षा में गलत जवाब देने पर नेगेटिव मार्किंग भी है।
 

UPSC IES/ISS Exam 2019: कैसे करें आवेदन

स्टेप 1-  सबसे पहले UPSC की आधिकारिक वेबसाइट  upsc.gov.in पर जाएं।
स्टेप 2- ‘Apply online’ पर क्लिक करें।
स्टेप 3- ‘Online Application for Various Examinations’ पर क्लिक करें।
स्टेप 4-  फिर ‘ONLINE APPLICATION FOR VARIOUS EXAMINATIONS
OF UPSC’ पर क्लिक करें।
स्टेप 5- अब अगला पेज खुलेगा जिसके  बाद ‘Click here for Part-1 registration’ पर
क्लिक करें। 
स्टेप 6-  फॉर्म खुलने के बाद दी गई जानकारी पढ़ें और ‘YES’ पर क्लिक करें। फॉर्म कंप्यूटर स्क्रीन पर
दिखने लगेगा।
स्टेप 7- अब मांगी गई जानकारियां भरें।
स्टेप 8- जिसके बाद ‘Save and Next’ पर क्लिक करें।
स्टेप 9- फिर फोटो अपलोड करें। बता दें, फोटो का साइज  5 -25 KB होना चाहिए। फिर फिस का
भुगतान करें।
स्टेप 10- सब कुछ हो जाने के बाद "OK" पर क्लिक करें।  भविष्य के लिए प्रिंटआउट लेना न भूलें।

Sonia Goswami

Advertising