UPSC : परिवार में तीसरे आईएएस बने है टॉपर कनिष्क, गर्लफ्रेंड को श्रेय देने पर लोग कर रहे है ये कमेंट

punjabkesari.in Saturday, Apr 06, 2019 - 11:39 AM (IST)

नई दिल्ली:  संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की ओर से  सिविल सेवा की फाइनल परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया है। यूपीएससी की ओर से जारी किए गए नतीजों में आईआईटी बंबई से बीटेक की पढ़ाई करने वाले कनिष्क कटारिया ने सिविल सेवा 2018 की फाइनल परीक्षा में शीर्ष स्थान हासिल किया है, वहीं सृष्टि जयंत देशमुख महिला अभ्यार्थियों में शीर्ष पर रही हैं और सम्मिलित सूची में वह पांचवें स्थान पर रही हैं।
upsc
यूपीएससी परीक्षा में टॉप करने वाले कनिष्क कटारिया आईआईटी बॉम्बे के प्लेसमेंट सेल के सदस्य हैं और डाटा साइंटिस्ट के तौर पर जॉब भी कर रहे हैं। वह आईएएस सांवरमल वर्मा के बेटे हैं। आईएएस अधिकारी बनने वाले वह परिवार के तीसरे सदस्य हैं। पिता के अतिरिक्त उनके चाचा भी आईएएस अधिकारी हैं। कटारिया अनुसूचित जाति से हैं और उन्होंने वैकल्पिक विषय के रूप में गणित लिया था। उन्होंने कंप्यूटर साइंस में बी.टेक किया है। 

परिवार के साथ गर्लफ्रेंड को श्रेय
टॉपर कनिष्क ने कहा कि उन्होंने यह नहीं सोचा था कि वह टॉप करेंगे। उन्होंने अपनी सफलता के लिए परिवार के साथ अपनी गर्लफे्रंड को श्रेय दिया। कनिष्क ने पहली बार में ही न केवल परीक्षा पास की बल्कि टॉप करके सभी को आश्चर्य में डाल दिया है। वह कहते हैं कि जॉब करने से संतुष्टि नहीं मिलती। सिर्फ पैसा ही कमाना मेरा उद्देश्य कभी नहीं रहा।
PunjabKesari
इसी कारण मैंने सिविल परीक्षा दी ताकि देश की सेवा कर सकूं। इसी कारण सैमसंग की नौकरी छोड़कर कोरिया से जयपुर आ गया। यहां दो साल तक जमकर पढ़ाई शुरू की। एक दोस्त ने पहले प्रयास में आईएएस में 24 वीं रैंक हासिल की थी, तब विश्वास जगा था कि मेहनत करके पहली बार में आईएएस की परीक्षा पास की जा सकती है। 

PunjabKesari
सोशल मीडिया पर लोग कर रहे कमेंट 
सोशल मीडिया पर यूर्जस ने इस  कमेन्ट करते हुए लिखा कि ऐसा पहली बार है, जब कोई यूपीएसएसी टॉपर अपनी गर्लफ्रेंड को खुलकर क्रेडिट दे रहा है।
PunjabKesari
@BeKind_BeSmart ने लिखा- सच में हीरो है।
PunjabKesari
खुले दिमागों वाला, प्रोग्रेसिव और फेमिनिस्ट। @SunilYa62628944 ने लिखा- यूपी कैडर मत सेलेक्ट करना, यहां योगीजी का एंटी स्कवॉयड है।
PunjabKesari
@Vidyakar ने लिखा- शायद पहली बार किसी #UPSC एग्जाम टॉपर ने गर्लफ्रेंड को भी क्रेडिट दिया है। देश बदल रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

bharti

Recommended News

Related News