UPSC ने प्रिंसिपल के 363 पदों के लिए फिर से खोली एप्लीकेशन विंडो, जल्द करें अप्लाई

Saturday, Jul 10, 2021 - 07:31 PM (IST)

एजुकेशन डेस्क- संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने प्रिंसिपल के 363 पदों पर निकाली भर्ती की एप्लीकेशन विंडो को फिर से खोल दिया है। जिन इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों  ने अभी तक आवेदन नहीं किया है, आधिकारिक वेबाइट upsc.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। 29 जुलाई तक उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। इससे पहले 24 अप्रैल से 13 मई तक आवेदन मंगाए गए थे। लेकिन कोविड-19 मामलों में वृद्धि को चलते इसे स्थगित करने का फैसला लिया गया था।

वैकेंसी डिटेल
कुल पदों की संख्या- 363 पद
पुरुष उम्मीदवारों के लिए- 208 पद
महिला उम्मीदवारों के लिए- 155 पद

एजुकेशन क्वालिफिकेशन
प्रिंसिपल के पदों पर ऑनलाइन आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से मास्टर डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से बैचलर ऑफ एजुकेशन की डिग्री होनी चाहिए। वहीं किसी मान्यता प्राप्त हाई स्कूल / हायर सेकेंडरी में शिक्षण का 10 वर्ष का अनुभव (उप प्रधानाचार्य / स्नातकोत्तर शिक्षक / प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक) होना चाहिए।

आयु सीमा 
प्रिंसिपल वैकेंसी पर भर्ती  के लिए आवेदकों की अधिकतम आयु सीमा 50 वर्ष निर्धारित की गई है। 

आवेदन शुल्क
प्रिंसिपल वैकेंसी के लिए अप्लाई करने वाले जनरल, ओबीसी व ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों को 25 रुपये के आवेदन शुल्क 
एससी, एसटी, दिव्यांग व महिला उम्मीदवारों के लिए कोई शुल्क नहीं।

नोटिफिकेशन के लिए यहां क्लिक करें

rajesh kumar

Advertising