कोरोना लॉकडाउन - पहले से ही स्थगित हुई UPSC की ये परीक्षाएं , चेक करें लिस्ट

Thursday, Apr 16, 2020 - 04:49 PM (IST)

नई दिल्ली : संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी)  की ओर से सिविल सर्विसेज प्री परीक्षा को लेकर एक नोटिस जारी किया है। इस नोटिस के मुताबिक अगर आयोग प्री परीक्षा को रीशेड्यूल करेगा तो इसकी जानकारी ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी कर दी जाएगी। कोरोना वायरस के कारण देशभर में 3 मई तक  लॉकडाउन है, ऐसे में उम्मीदवार एग्जाम को लेकर थोड़ा परेशान  है कि 31 मई को सिविल सर्विसेज की प्री परीक्षा होगी या नहीं। बता दें कि कोरोना वायरस के सकंट के कारण यूपीएसएसी कई परीक्षाएं स्थगित कर चुका है। 

यूपीएसएसी की स्थगित परीक्षाओं की लिस्ट- 

यूपीएससी एनडीए (UPSC NDA)
यूपीएससी ने एनडीए सहित विभिन्न भर्ती प्रक्रियाओं को स्थगित कर दिया था जो कि 19 अप्रैल को निर्धारित थी।

भारतीय आर्थिक सेवा/भारतीय सांख्यिकीय सेवा परीक्षा, 2020
यूपीएससी ने भारतीय आर्थिक सेवा/भारतीय सांख्यिकीय सेवा परीक्षा, 2020 के के नोटिफिकेशन को भी स्थगित कर चुका है। इन परीक्षाओं का नोटिफिकेशन 25 मार्च को जारी किया जाना था।

कंबाइंड मेडिकल सर्विसेज परीक्षा
कंबाइंड मेडिकल सर्विसेज परीक्षा का नोटिफिकेशन 8 अप्रैल 2020 को जारी किया जाना था लेकिन इसे बाद में स्थगित कर दिया गया है। यूपीएससी मेडिकल सर्विसेज परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 8 अप्रैल से शुरू होकर 28 अप्रैल को समाप्त होनी थी। इस परीक्षा का आयोजन 19 जुलाई 2020 को होना था।

रद्द हुए आवेदनों की लिस्‍ट 
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं। 
अब होमपेज पर दिख रहे रिजेक्‍टेड एप्लिकेंट्स की लिस्‍ट के लिंक पर क्लिक करें। 
एक पीडीएफ आपकी स्‍क्रीन पर खुल जाएगा, इसमें अपना रोल नंबर या नाम चेक कर लें।

Riya bawa

Advertising