UPSC Exam Tips: परीक्षा की तैयारी के लिए जानें कौन सी किताबें है बेस्ट

punjabkesari.in Tuesday, Apr 21, 2020 - 04:47 PM (IST)

नई दिल्ली: संघ लोक सेवा आयोग की ओर से हर साल लाखों स्टूडेंट्स सिविल सर्विसेज एग्जाम के लिए आवेदन करते हैं। यूपीएससी की ओर से हर वर्ष आयोजित की जाने वाली सिविल सेवा परीक्षा देश की चुनौतिपूर्ण परीक्षाओं में से एक है। देश के कई युवा बचपन से इस परीक्षा को पास कर IAS बनने का सपना संजोते हैं।   

UPSC Exam Preparation Tips

कई अटेंप्ट के बाद भी परीक्षा में पास नहीं हो पाते। सफलता के लिए एक सही स्ट्रेटजी के साथ किताबों का सही चयन भी बेहद जरूरी है। सभी एक्सपर्ट्स ज्यादातर एनसीईआरटी की किताबों से पढ़ने की सलाह देते हैं। लेकिन  कुछ ऐसी किताबें जिससे उम्मीदवार तैयारी कर सकते हैं।-

देखें पूरी लिस्ट-
इतिहास
भूगोल
अर्थशास्त्र, समाजशास्त्र और राजनीति शास्त्र
विज्ञान (भूगोल, रसायनिक, जीव विज्ञान

इतिहास की अहम किताबें कक्षा के अनुसार-की परीक्षा 
इतिहास की छठी कक्षा की हमारा अतीत I (Our past)
इतिहास की सातवीं कक्षा की हमारा अतीत II (Our past II)
इतिहास की आठवीं कक्षा की हमारा अतीत III, खंड 1 और खंड 2 (part 1 and part 2)
इतिहास की नौवीं कक्षा की - भारत और समकालीन विश्व I (Contemparary World)
इतिहास की 10वीं कक्षा की -भारत और समकालीन विश्व II (Contemporary World-II)
इतिहास की 11वीं कक्षा - विश्व इतिहास से संबंधित
इतिहास की 12वीं कक्षा - भारतीय इतिहास I, II और III

अर्थशास्त्र की किताबें-
अर्थशास्त्र की 9वीं कक्षा- अर्थशास्त्र किताब
अर्थशास्त्र की 10वीं कक्षा की - आर्थिक विकास
अर्थशास्त्र की 11वीं कक्षा की - भारती आर्थिक विकास
अर्थशास्त्र की 12वीं कक्षा - इंट्रोडक्ट्री व्यष्टिआर्थशास्त्र
अर्थशास्त्र की 12वीं कक्षा - इंट्रोडक्ट्री समष्टिअर्थशास्त्र

नागरिक शास्त्र-
नागरिक शास्त्र की 11वीं कक्षा की- नागरिक शास्त्र की इंट्रोडक्ट्री
नागरिक शास्त्र की 11वीं कक्षी की – सोसाइटी को समझना
नागरिक शास्त्र की 12वीं कक्षा की सोशल चेंज एंड डिवलपमेंट इन इंडिया
नागरिक शास्त्र की इंडियन सोसाइटी 12वीं कक्षा की


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

Riya bawa

Recommended News

Related News