UPSC Exam 2019: परीक्षाओं के एडमिट कार्ड हुए जारी, देखे एग्जाम की डेट

Monday, Jun 10, 2019 - 03:05 PM (IST)

नई दिल्ली: संघ लोक सेवा आयोग की ओर से भर्ती परीक्षाओं के एडमिट कार्ड जारी कर दिए है। जिन स्टूडेंट्स ने इस परीक्षा के लिए अप्लाई किया है वह विभाग की वेबसाइट पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते है। इस परीक्षा में इंजीनियरिंग सर्विस मेन परीक्षा, इंडियन इकोनॉमिक सर्विस परीक्षा, इंडियन स्टेटिस्ट‍िकल सर्विस परीक्षा और कंबाइंड जियो साइंटिस्ट और जियोलॉजिस्ट परीक्षा 2019 शामिल है।

एग्जाम शेड्यूल
जूनियर टाइम स्केल के लिए संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा 28 जून से शुरू होगी। कंबाइंड जियो साइंटिस्ट और जियोलॉजिस्ट की परीक्षा 28, 29 और 30 जून को होगी।

बता दें कि एडमिट कार्ड यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर 30 जून शाम 4 बजे तक उपलब्ध रहेंगे। इसी के साथ यूपीएससी इंजीनियरिंग सर्विस मेन परीक्षा के लिए टाइमटेबल 30 जून को जारी कर देगा। सिविल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स और टेलीकॉम इंजीनियरिंग विशिष्ट पेपर 1 की परीक्षा सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक आयोजित की जाएगी, जबकि पेपर 2 के लिए, परीक्षा दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक आयोजित की जाएगी।
 
ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
सबसे पहले स्टूडेंट्स अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए विभाग की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं।
वेबसाइट पर दिए गए लिंक पर क्लिक करें
रजिस्ट्रेशन नंबर भरकर सबमिट करें.
आपका एडमिट कार्ड आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
भविष्य के लिए आप अपने रिजल्ट का प्रिंट ऑउट ले पाएंगे।

 

Riya bawa

Advertising