UPSC ESE 2019: आयोग ने जारी किया इंटरव्‍यू शेड्यूल, डायरेक्ट लिंक से जल्द करें चेक

Tuesday, Aug 20, 2019 - 02:12 PM (IST)

नई दिल्ली: संघ लोक सेवा आयोग की ओर से इंटरव्‍यू का शेड्यूल जारी कर द‍िया है। जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा के लिए आवेदन किया है और इंटरव्‍यू में शामिल होने जा रहे वह UPSC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर शेड्यूल चेक कर सकते हैं। बता दें कि आयोग ने अलग-अलग व‍िभागों के ल‍िये शेड्यूल जारी क‍िया है। बता दें क‍ि आयोग स‍ितंबर-अक्‍टूबर 2019 में इंटरव्‍यू आयोजित करने वाला है। 

ल‍िख‍ित परीक्षा क्‍वालिफाई करने वाले उम्‍मीदवार इंटरव्‍यू के ल‍िये योग्‍य माने जाएंगे। गौरतलब है कि यूपीएससी इंजीनियरिंग सर्व‍िस मुख्‍य परीक्षा 30 जून को आयोजित की गई थी। UPSC ESE 2019 परीक्षा के जर‍िये 581 इंजीनियर पदों पर भर्ती होगी।  यह भर्ती चार अलग-अलग कैटगरी में होगी। मसलन- स‍िव‍िल इंजीनियर‍िंंग, मेकेन‍िकल इंजीनियर‍िंंग, इलेक्‍ट्र‍िकल इंजीनियरिंग और इलेक्‍ट्रॉनिक व टेलीकॉम्‍यूनिकेशन इंजीनियरिंग श्रेणी में भर्त‍ियां होंगी।  

UPSC ESE 2019: ऐसे करें चेक   
सबसे पहले स्टूडेंट्स UPSC की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं।
वेबसाइट पर दिए गए लिंक पर क्लिक करें
फिर इंटरव्‍यू शेड्यूल को डाउनलोड करें 

Riya bawa

Advertising