UPSC ESE 2020: प्रारंभिक परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी, जल्द करें डाउनलोड

Thursday, Dec 12, 2019 - 10:21 AM (IST)

नई दिल्ली: यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन की ओर से भारतीय इंजीनियरिंग सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2020 के लिए एडमिट कार्ड जारी किया है। जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए अप्लाई किया है वह विभाग की वेबसाइट पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते है। बता दें कि प्रारंभिक परीक्षा 5 जनवरी 2020 को पूरे भारत के विभिन्न केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। 

बता दें की UPSC इंजीनियरिंग सर्विसेज प्रीलिम्स परीक्षा 2020 के एडमिट कार्ड 11 दिसंबर 2019 से 5 जनवरी 2020 तक आधिकारिक वेबसाइट में उपलब्ध होंगे। इससे पहले संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने 25 सितंबर 2019 को इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा 2020 के लिए एक अधिसूचना जारी की थी।

यूपीएससी केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों में इंजीनियरिंग पदों को भरने के लिए इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा आयोजित करता है। परीक्षा के दौरान  एडमिट कार्ड साथ लेकर जाना जरूरी है। इसके बिना छात्र को परीक्षा केन्द्र में प्रवेश नहीं मिलेगा। इसके अलावा छात्र को मार्कशीट हासिल करने के लिए भी एडमिट कार्ड की जरूरत पड़ेगी। इसलिए इसे संभाल कर रखें।  

ऐसे कर पाएंगे डाउनलोड
सबसे पहले स्टूडेंट्स अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए विभाग की आधिकारिक वेबसाइट upsconline.nic.in  पर जाएं।
वेबसाइट पर दिए गए लिंक पर क्लिक करें
रजिस्ट्रेशन नंबर भरकर सबमिट करें.
आपका एडमिट कार्ड आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
भविष्य के लिए आप अपना एडमिट कार्ड का प्रिंट ऑउट ले पाएंगे।   

Riya bawa

Advertising