ऑनलाइन मोड में परीक्षा कराने पर विचार कर रहा यूपीएससी

punjabkesari.in Friday, Feb 08, 2019 - 12:30 PM (IST)

नई दिल्ली : प्रतियोगी परीक्षाओं में नकल रोकने व प्रश्न पत्रों के वायरल होने जैसी किसी भी घटना को रोकने के लिए संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) परीक्षाओं को अब ऑनलाइन मोड में लेने की तैयारी चल रही है। 

केंद्र सरकार के साथ सभी राज्य सरकार के द्वारा संचालित परीक्षाओं में सुधार लाने के लिए हाल ही में केंद्रीय लोक सेवा आयोग एवं विभिन्न राज्य के लोक सेवा आयोग के अध्यक्षों का एक सम्मेलन आयोजित किया गया। इस सम्मेलन में यूपीएससी की परीक्षाओं को ऑनलाइन मोड में लाने के लिए संभावित योजना के ऊपर मंथन किया गया। जिसके बाद यूपीएससी के अध्यक्ष अरविंद सक्सेना ने कहा कि ऑनलाइन मोड में परीक्षा होने से परीक्षार्थियों को लाभ मिलेगा। प्रक्रिया सरल होगी और अनियमितता को रोका जा सकेगा। फॉर्म भरने से लेकर परीक्षा परिणाम प्रकाशन तक सभी कुछ ऑनलाइन माध्यम में होगा। ऑनलाइन परीक्षा होने होने में सुरक्षा व्यवस्था को कड़ा रखा जा सकेगा। परीक्षा में आने वाली वेबसाइट हैक जैसी समस्या से निपटने की भी तैयारी की जा रही है। इस प्रणाली के ब्लू-प्रिंट को तैयार किया जा रहा है। इस तरह से आयोजित की जाने वाली परीक्षा में परीक्षार्थियों को किसी तरह का संदेह होने पर उत्तर पुस्तिका देखने की भी व्यवस्था की जाएगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

pooja

Recommended News

Related News