UPSC- 4 अक्टूबर को होगा सिविल सेवा प्रारंभिक एग्जाम, ये बातें है जरुरी

Sunday, Jul 05, 2020 - 09:28 AM (IST)

नई दिल्ली- संघ लोक सेवा आयोग की ओर से सिविल सेवा परीक्षा 2020 के लिए परीक्षा की तारीख जारी कर दी है। यूपीएससी परीक्षा 2020 के कार्यक्रम के अनुसार, सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा और भारतीय वन सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा 4 अक्टूबर, 2020 को आयोजित की जाएगी। जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए अप्लाई किया है वह विभाग की वेबसाइट पर जाकर पूरा शेड्यूल चेक कर सकते है। 

ये बातें है जरुरी
-उम्मीदवारों को किसी भी मोबाइल फोन (स्विच ऑफ मोड में भी), पेजर, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, प्रोग्रामेबल डिवाइस, स्टोरेज मीडिया जैसे पेन ड्राइव, स्मार्ट घड़ी, कैमरा, ब्लू टूथ डिवाइस या किसी अन्य सामान के लाने की इजाजत नहीं है।

-उम्मीदवारों ध्यान रखें, ऑब्जेक्टिव सवालों के गलत उत्तरों के लिए निगेटिव मार्किंग होगी।

लिंक से चेक करें पूरा शेड्यूल-
 https://upsc.gov.in

कैंडिडेट्स बदल सकते है एग्जाम सेंटर
इससे पहले 4 अक्टूबर 2020 को होने वाले UPSC civil services prelims exam के कैंडीडेट्स को इजाजत दी है कि वे अपना एग्जाम सेंटर बदल लें। कैंडिडेट्स अपना सेंटर दो चरणों में upsconline.nic.in के जरिए बदल सकते हैं। पहले चरण में एग्जाम सेंटर के लिए विंडो 7-13 जुलाई 2020 के बीच खुलेगी। एग्जाम सेंटर करेक्शन के लिए दूसरे चरण में विंडो 20-24 जुलाई के बीच खुली रहेगी।

Riya bawa

Advertising