UPSC Civil Services: सिविल सर्विसेज के लिए 53 नए उम्मीदवारों के अंक जारी, जल्द करें चेक

punjabkesari.in Wednesday, Oct 23, 2019 - 11:47 AM (IST)

नई दिल्ली: यूपीएससी की ओर से हर वर्ष आयोजित की जाने वाली सिविल सेवा परीक्षा देश की चुनौतिपूर्ण परीक्षाओं में से एक है। देश के कई युवा बचपन से इस परीक्षा को पास कर IAS बनने का सपना संजोते हैं। बता दें कि संघ लोक सेवा आयोग ने सिविल सर्विसेज के लिए रिकमेंड किए गए 53 उम्मीदवारों के अंक जारी कर दिए हैं। जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए अप्लाई किया है वह विभाग की वेबसाइट पर जाकर अंक देख सकते है। 

PunjabKesari

इस परीक्षा में चुने गए नए उम्मीदवारों में सबसे ज्यादा अंक प्राची सिंघल को मिले हैं- उन्हें 982 प्राप्त हुए हैं। जिन 53 और उम्मीदवारों का नाम घोषित किया गया है उनमें 38 जनरल,14 ओबीसी और 1 एससी कैटेगरी से हैं। गौरतलब है कि यूपीएससी ने इस साल 5 अप्रैल को सिविल सेवा परीक्षा 2018 का फाइनल रिजल्ट जारी किया था।  812 वैकेंसी के लिए आईएएस, आईपीएस, आईएफएस, केंद्रीय सेवा में ग्रुप A और ग्रुप B में 759 उम्मीदवारों का चयन किया गया था। 

ऐसे करें चेक 
आयोग ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर एक लिस्ट जारी की है जिसमें सभी उम्मीदवारों के रोल नंबर, नाम और अंक दिए गए। 


.


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

Riya bawa

Recommended News

Related News