UPSC CISF Recruitment 2019: असिस्‍टेंट कमांडेंट पदों पर निकली भर्तियां, जल्द करें आवेदन

punjabkesari.in Thursday, Dec 05, 2019 - 09:33 AM (IST)

नई दिल्ली: संघ लोक सेवा आयोग, यूपीएससी की ओर से असिस्‍टेंट कमांडेंट के कुल 23 पदों पर नोटिफिकेशन जारी करके आवेदन मांगे है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते है।  

पद विवरण 
पदों की संख्या -23 पद
पद का नाम 
असिस्‍टेंट कमांडेंट पद

शैक्षणिक योग्यता 
उम्मीदवार मान्यता प्राप्त संस्थान/ विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन की हो और इसके साथ ही सब-इंस्‍पेक्‍टर या इंस्‍पेक्‍टर पद पर 4 साल रेगुलर बेसिस पर काम किया हो हालांकि इस अवधि में बेसिक ट्रेनिंग की अवधि भी शामिल है। 

आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि
इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 24 दिसंबर 2019 है। 

आयु सीमा
उम्मीदवारों की आयु 35 वर्ष निर्धारित की गई है।

चयन प्रक्रिया
चयन प्रक्रिया में लिखित परीक्षा, फिजिकल स्‍टैंडर्ड या फिजिकल इफिशिएंसी टेस्‍ट और मेडिकल स्‍टैंडर्ड टेस्‍ट शामिल होगा। ये परीक्षाएं CISF द्वारा आयोजित कराई जाएंगी। लिखित परीक्षा दो पेपर का होगा, पेपर- I, कुल 300 अंकों का होगा, जिसमें 150 प्रश्‍न पूछे जाएंगे।

वहीं पेपर-II दो घंटे का होगा, जो 100 अंकों का होगा। न्‍यूनतम अंक हासिल कर लिखित परीक्षा पास करने वाले उम्‍मीदवारों को PST/PET के लिये योग्‍य माना जाएगा, लिखित परीक्षा 1 मार्च 2020 को आयोजित होगी। 

ऐसे करें आवेदन 
उपरोक्त पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार UPSC की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर अप्लाई कर सकते है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

Riya bawa

Recommended News

Related News