UPSC CDS 2019 Final Result: यूपीएससी सीडीएस 1 फाइनल रिजल्ट जारी, 267 उम्मीदवार हुए सफल

punjabkesari.in Thursday, Jan 30, 2020 - 11:29 AM (IST)

नई दिल्ली: संघ लोक सेवा आयोग की ओर से कंबाइंड डिफेंस सर्विसेज एग्जाम -1 2019 का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है। जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए अप्लाई किया है वह विभाग की वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते है। इस परीक्षा में कुल 267 उम्मीदवार पास हुए हैं, इनमें से 176 उम्मीदवारों ने 111वीं शॉर्ट सर्विस कमीशन कोर्स (पुरुष) के लिए क्वालीफाई किया है। 

PunjabKesari

वहीं, 91 उम्मीदवारों ने 25वीं शॉर्ट सर्विस कमीशन कोर्स महिला (नॉन टेक्नीकल) के लिए क्वालीफाई किया है। ये लिस्ट पीडीएफ फॉर्म में है और पास होने वाले उम्मीदवारों के नाम इसमें दिए गए हैं। सीडीएस परीक्षा के माध्यम से उम्मीदवारों को इंडियन मिलिट्री ऐकेडमी देहरादून, इंडियन नेवल एकेडमी, एयर फोर्स ऐकेडमी हैदराबाद और ऑफिसर्स ट्रेनिंग ऐकेडमी चेन्नई के लिए चुना जाता है। 
 
ऐसे कर पाएंगे चेक
स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट चेक करने के लिए की विभाग की वेबसाइट upsc.gov.in  पर जाएं
वेबसाइट पर दिए गए Result के लिंक पर क्लिक करें
रोल नंबर भरकर सबमिट करें.
आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
भविष्य के लिए आप अपने रिजल्ट का प्रिंट ऑउट ले पाएंगे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

Riya bawa

Recommended News

Related News