UPSC CDS I Final Result: जारी हुआ यूपीएससी सीडीएस परीक्षा का परिणाम, जल्द करें चेक

Tuesday, Nov 26, 2019 - 10:18 AM (IST)

नई दिल्ली: संघ लोक सेवा आयोग की ओर से ली गई कंबाइंड डिफेंस सर्विसेज परीक्षा (1) का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है। जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए अप्लाई किया है वह विभाग की वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते है। बता दें कि आयोग ने एक पीडीएफ जारी की है जिसमें सभी सफल उम्मीदवारों के रोल नंबर और नाम दिए गए हैं। 

गौरतलब है कि आयोग ने 8 सितंबर, 2019 को पूरे देश के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर सीडीएस- II परीक्षा आयोजित की गई थी। जिनके परिणाम अब आयाेग द्वारा घोषित कर दिए गए हैं। उम्मीदवारों के परिणाम पीडीएफ प्रारूप में प्रकाशित है। एसएसबी साक्षात्कार के लिए कुल 8,120 परीक्षार्थी का चयन किया गया है। इस साल सीडीएस परीक्षा में कुल 129 उम्मीदवारों को सफलता मिली है। आवेदकों का चयन लिखित परीक्षा और रक्षा मंत्रालय के सर्विसेज सेलेक्शन बोर्ड द्वारा आयोजित किए गए इंटरव्यू के आधार पर किया गया है। 

ऐसे करें चेक 
स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट चेक करने के लिए की विभाग की वेबसाइट upsc.nic.in पर जाएं
वेबसाइट पर दिए गए Result के लिंक पर क्लिक करें
रोल नंबर भरकर सबमिट करें.
आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
भविष्य के लिए आप अपने रिजल्ट का प्रिंट ऑउट ले पाएंगे। 

Riya bawa

Advertising