कुछ ऐसा होगा यूपीएससी CAPF की परीक्षा का पैटर्न, ऐसे करें तैयारी

punjabkesari.in Thursday, Apr 26, 2018 - 10:48 AM (IST)

मुंबई: यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSE) ने सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स (CAPF) के लिए  भर्ती निकाली है।  398 पदों पर भर्ती के आवेदन की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है।  ये भर्तियां CAPF, BSF, CRPF, CISF, ITBP और SSB के लिए होनी हैं। इन पदों पर आवेदन की अंतिम तारीख 21 मई 2018 है। वहीं परीक्षा की तारीख 12 अगस्त 2018 है। आधिकारिक वेबसाइट Upsc.Gov.In पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। 


CAPF के पदों के लिए UPSC की ओर से दो पेपर होंगे।

पेपर का समय:

पेपर-1:  सुबह 10 बजे से दोपहर 12 pm तक

पेपर-II: दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक होगा


पेपर 1: जनरल एबिलिटी और इंटेलिजेंस- इस पेपर में ऑब्जेक्टिव (Multiple Answers) सवाल पूछे जाएंगे। पूछे गए सवाल हिन्दी और अंग्रेजी दोनों भाषा में होंगे। पेपर 250 का नंबर का होगा।


पेपर-II: जनरल स्टडीज, निबंध और कॉम्प्रिहेंसन के सवाल पूछे जाएंगे। ये पेपर 200 नंबर का होगा। उम्मीदवारों को एस्से लिखने के लिए हिन्दी और अंग्रेजी भाषा का ऑप्शन दिया जाएगा। यानी उम्मीदवार जिस भाषा में आसानी महसूस करें, उसी भाषा में जवाब दे सकते हैं।


कब आएगा रिजल्ट

परीक्षा के 2 महीने बाद इसकी रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया जाएगा।


जानें कैसे करें आवेदन

- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।

- सभी डॉक्यूमेंट्स, फोटो और हस्ताक्षर अपलोड करें।

- आवेदन फीस भरें।

- ऑनलाइन आवेदन फार्म सब्मिट करें।

-  प्रिंटआउट जरूर निकाल लें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News