UPSC ने फॉर्म वापस लेने के लिए जारी किया लिंक, ये है मामला

Friday, Mar 13, 2020 - 12:11 PM (IST)

नई दिल्ली: यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन की ओर से यूपीएससी सिविल सर्विसेज परीक्षा 2020 के आवेदन वापिस लेने के लिए लिंक जारी कर दिया है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर यूपीएससी एग्जाम से जुड़ी जानकारी चेक कर सकते है। जो उम्मीदवार अपना आवेदन वापिस लेना चाहते हैं वह 2 मार्च से 18 मार्च 2020 तक ऐसा कर सकते है।

आवेदन वापिस लेने के लिए उम्मीदवार को अपनी डिटेल्स और रजिस्ट्रेशन एप्लीकेशन, रजिस्ट्रेशन आईडी को सबमिट करना होगा। जो उम्मीदवार आवेदन वापिस लेना चाहते हैं उन्हें बता दें, यूपीएससी उम्मीदवारों द्वारा भुगतान की गई किसी भी आवेदन फीस को वापस नहीं करेगा।

गौरतलब है कि यूपीएससी सिविल सर्विसेज परीक्षा 2020  की रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 12 फरवरी, 2020 को शुरू हुई और 3 मार्च, 2020 को समाप्त हो गई थी। वहीं प्रीलिमनरी परीक्षा का आयोजन 31 मई, 2020 को किया जाएगा। एडमिट कार्ड परीक्षा के आयोजन से तीन हफ्ते पहले, यानी, मई 2020 के दूसरे सप्ताह में जारी किया जाएगा।

ऐसे करें चेक 
एग्जाम से जुड़ी जानकारी चेक करने के लिए उम्मीदवार यूपीएससी की वेबसाइट upsconline,nic.in पर जाएं। 
 

Riya bawa

Advertising