UPSC 2019: यूपीएससी जल्द जारी कर सकता है NDA & NA एग्जाम की डिटेल्स

Saturday, Jul 27, 2019 - 04:16 PM (IST)

नई दिल्ली: यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन इस साल के नेशनल डिफेंस अकादमी & नौसेना अकादमी के सेकंड एडिशन की डिटेल्स अगस्त में जारी करेगा। अभी तक यूपीएससी जारी होने की तारीख 7 अगस्त बताई गई है। कैंडीडेट्स एग्जाम के लिए 9 सितंबर तक अप्लाई कर सकते हैं। जिन कैंडीडेट्स ने इस परीक्षा के लिए अप्लाई करना है वह UPSC की ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर सबमिट कर सकते हैं।

इस एग्जाम के लिए लिखित परीक्षा 17 नवंबर 2019 (रविवार) को होनी तय हुई है। इस साल के नेशनल डिफेंस अकादमी & नावाल अकादमी के लिए एग्जाम देने वाले कैंडीडेट्स का रजिस्ट्रेशन प्रोसेस जब पूरा हो जाएगा तो UPSC की ओर से उन कैंडीडेट्स को एप्लीकेशन निकालने का मौका दिया जाएगा, जो एग्जाम नहीं देना चाहते।

बता दें कि NDA & NA (II) एग्जाम आर्मी, नेवी और एयर फोर्स में भर्ती के लिए कराया जा रहा है। ये भर्ती Indian Naval Academy Course के 144th कोर्स और 106th कोर्स के लिए की जाएगी। 
 

Riya bawa

Advertising