UPSC 2019: यूपीएससी मेन्स के सवालों पर 14 तक दर्ज कराएं आपत्ति

Thursday, Oct 10, 2019 - 11:05 AM (IST)

नई दिल्ली: संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने सिविल सेवा परीक्षा प्रधान में किसी सवाल पर छात्रों के आपत्ति या प्रतिनिधित्व के लिए वेबसाइट लिंक Upsconline.nic.in डाला है। यदि कोई छात्र हाल ही में आयोजित कराए गए यूपीएससी मेन्स एग्जाम में पूछे गए किसी सवाल पर आपत्ति या रेप्रेजेंटेशन देना चाहता है तो वह 14 अक्तूबर शाम 6 बजे तक संघ लोक सेवा आयोग की वेबसाइट पर जाकर आपत्ति या रेप्रेजेंटेशन दर्ज करा सकता है। जिसके लिए छात्र को वेबसाइट पर पहले लॉगिन करना होगा। आयोग ने छात्रों के लिए प्रश्न पत्र भी जारी किए हैं। 

छात्रों को वेबसाइट पर एक्टिव एग्जामिनेशन सेक्शन में जाने पर प्रश्न पत्र मिल जाएंगे जिन्हें 4 अक्तूबर को ही वेबसाइट पर जारी कर दिया गया था। बता दें जो छात्र प्रारंभिक परीक्षा पास करके आए हैं उन्होंने सिविल सेवा प्रधान परीक्षा दी है। इसमें सफल होने के बाद उन्हें साक्षात्कार की प्रक्रिया से गुजरना पड़ेगा। प्रधान परीक्षा हाल ही में 9 पेपरों के लिए ली गई थी जिसके लिए 1750 अंक पूर्णांक रखा गया था।

Riya bawa

Advertising