UPSC ने निकाली 986 पदों पर भर्ती, 18 मार्च से पहले करें अप्लाई

Saturday, Mar 16, 2019 - 12:17 PM (IST)

एजुकेशन डेस्क: यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) ने  सीविल सर्विस (प्रीलिमनरी) परीक्षा और इंडियन फॉरेस्ट सर्विस एग्जामिनेशन के लिए आवेदन के लिए आमंत्रित किए हैं। जो  उम्मीदवार ये परीक्षा
देने वाले हैं वह पहले नीचे दी गई जानकारी पढ़ लें। 


 

पदों की जानकारी
सिविल सर्विस (प्रिलिमनरी) परीक्षा 896 पदों के लिए आयोजित की जाएगी वहीं इंडियन फॉरेस्ट सर्विस के लिए परीक्षा 90 पदों के लिए होगी।

 

योग्यता
सिविल सर्विस (प्रिलिमनरी) (IAS परीक्षा):-  किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से किसी भी विषय में ग्रेजुएशन की डिग्री ली हो।

 

इंडियन फॉरेस्ट सर्विस परीक्षा (IFS):- पशुपालन और पशु चिकित्सा विज्ञान, वनस्पति विज्ञान, रसायन विज्ञान, भूविज्ञान, गणित, भौतिकी, सांख्यिकी और जूलॉजी या कम से कम एक विषय के साथ ग्रेजुएशन
की डिग्री ली हो।

 
जनरल और ओबीसी उम्मीदवारों को 100 रुपए आवेदन फीस देनी होगी वहीं आरक्षित उम्मीदवारों को कोई फीस देनी की जरुरत नहीं है।

आवेदन की तारीख
आवेदन करने की प्रक्रिया 19 फरवरी से शुरू हो गई है। उम्मीदवार 18 मार्च तक आवेदन कर सकते हैं।
इच्छुक उम्मीदवार upsconline.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।


कैसे होता है सेलेक्शन
यूपीएससी 'सिविल सर्विस परीक्षा 2019' की परीक्षा का आयोजन तीन चरणों में किया जाता है जिसमें   प्रारंभिक परीक्षा (प्रीलिमनरी), मुख्य परीक्षा(मेन) और इंटरव्यू। इन परीक्षाओं में उम्मीदवार की ऐतिहासिक,
लैंग्वेज, मैथ्स, साइंस और सामाजिकता से जुड़े ज्ञान की परीक्षा होती है। वहीं 275 नंबर के इंटरव्यू को क्लियर करने के बाद आप सिविल सर्विस ऑफिसर के पदों पर नियुक्त किए जाएंगे।

UPSC प्रिलिमनरी 2019 परीक्षा: देखें जरूरी तारीख

-आवेदन की शुरुआत: 19 फरवरी , 2019
-आवेदन करन की आखिरी तारीख :  18 मार्च 2019
- प्रिलिमनरी परीक्षा की तारीख: 2 जून 2019
- मेन परीक्षा : 20 सितंबर 2019  
-IFS मेन परीक्षा 2019: 1 दिसंबर 2019

Sonia Goswami

Advertising