UPSC ने घोषित किया सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2017 का रिजल्ट

Friday, Jul 28, 2017 - 07:56 PM (IST)

नई दिल्ली : संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2017 के नतीजे घोषित कर दिए हैं। 18 जून को ली गई इस परीक्षा में बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया था। उम्मीदवार अपना रिजल्ट  आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर चैक कर सकते है ।

भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस), भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस) और भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) सहित अन्य शीर्ष सेवाओं के अधिकारियों के चयन के लिए यूपीएससी हर साल तीन चरणों- प्रारंभिक, मुख्य एवं साक्षात्कार वाली सिविल सेवा परीक्षा आयोजित करती है। देश भर के विभिन्न केंद्रों पर हर साल लाखों परीक्षार्थी सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा में शामिल होते हैं।

इस परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवार मेंस परीक्षा में भाग लेंगे, जिसका आयोजन 28 अक्टूबर को होना है। इसके लिए डीएएफ (सीएसएम) वेबसाइट पर 17 अगस्त से उपलब्ध होंगे, जिसकी आखिरी तारीख 31 अगस्त 2017 है। उसके बाद उम्मीदवार को रजिस्ट्रेशन करके मेंस परीक्षा में भाग लेना होगा। इसमें पास होने वाले उम्मीदवार इंटरव्यू राउंड में जाएंगे, जिसके प्रदर्शन के माध्यम से आखिरी रिजल्ट तय किया जाएगा। इस बार प्रश्न पत्र में जीएसटी, केंद्र सरकार द्वारा चलाई गई योजनाओं और बेनामी ट्रांजेक्शन से जुड़े सवाल भी पूछे गए थे। साथ ही इस बार प्रश्न पत्र में कई अन्य नए मुद्दों पर सवाल पूछे गए थे। 
 

Advertising