अफसर बनना होगा महंगा

Friday, Nov 04, 2016 - 02:27 PM (IST)

नई दिल्ली :  अगर आप भी आईएएस, आईपीएस या यूपीएससी की ओर से ली जाने वाली परीक्षाओं को देने की तैयारी कर रहे हैं या सरकार की ओर  लिए जाने वाले किसी एग्जाम को देने के बारे में सोच रहे हैं तो आप की उम्मीदों को थोडा़ झटका लग सकता है क्योंकि UPSC की परीक्षाओं के लिए जल्‍द ही ज्‍यादा फीस चुकानी होगी। वित्‍त मंत्रालय ने सभी मंत्रालयों और विभागों से कहा है कि वे प्रोजेक्‍ट्स पर जो खर्च कर रहे हैं उस राशि को रिकवार करने के लिए लोगों से अधिक फीस लें।
बता दें कि वित्‍त मंत्रालय ने अगले साल बजट की तैयारियां शुरू कर दी हैं।  यह प्रयास उसी के मद्देनजर है। गौरतलब है कि UPSC जो परीक्षाएं लेता है उसके लिए वह 100 रुपए प्रति पेपर की दर से फीस वसूलता है जबकि इन परीक्षाओं को कराने की लागत काफी ज्‍यादा है। ऐसे में सरकार को यह घाटा वहन करना पड़ता है। इन परीक्षाओं के  लिए चुकानी होगी ज्यादा फीस 


Indian Administrative Service
Indian Audit and Accounts Service
Indian Civil Accounts Service
Indian Corporate Law Service
Indian Defence Accounts Service
Indian Defence Estates Service
Indian Foreign Service
Indian Information Service
Indian Ordnance Factories Service
Indian Police Service
Indian Post & Telecommunication Accounts and Finance Service
Indian Postal Service
Indian Railway Accounts Service
Indian Railway Personnel Service
Indian Railway Traffic Service
Indian Revenue Service (Income Tax)
Indian Revenue Service (CBEC)
Indian Trade Service
Railway Protection Force
Armed Forces Headquarters Civil Service
Delhi, Andaman and Nicobar Islands Civil Service
Delhi, Andaman and Nicobar Islands Police Service
Pondicherry Civil Service
Pondicherry Police Service

Advertising