UPRVUNL JOBS 2020- असिस्टेंट इंजीनियर समेत 367 पदों पर निकली वैकेंसी, जल्द करें आवेदन

Saturday, Jul 18, 2020 - 10:10 AM (IST)

नई दिल्ली- उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड की ओर से असिस्टेंट इंजीनियर समेत 367 पदों पर नोटिफिकेशन जारी करके आवेदन मांगे है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते है।  

पद विवरण 
पदों की संख्या -367 पदों 
पद का नाम 
असिस्टेंट इंजीनियर (ट्रेनी) ई एंड एम- 35
असिस्टेंट इंजीनियर (ट्रेनी) सिविल- 14
अकाउंट ऑफिसर (ट्रेनी)- 04
असिस्टेंट रिव्यू ऑफिसर- 10
स्टाफ नर्स- 23
फार्मासिस्ट- 18
टेक्नीशियन ग्रेड-II

आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि
इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 29 जुलाई 2020 है। 

शैक्षणिक योग्यताएं
असिस्टेंट इंजीनियर (ट्रेनी) ई एंड एम/असिस्टेंट इंजीनियर (ट्रेनी) सिविल: न्यूनतम 65 प्रतिशत अंक के साथ इंजीनियरिंग/टेक्नोलॉजी में बैचलर डिग्री।
अकाउंट ऑफिसर (ट्रेनी): न्यूनतम 55 प्रतिशत अंकों क साथ पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री या यूनिवर्सिटी से प्रथम श्रेणी में स्नातक डिग्री।
असिस्टेंट रिव्यू ऑफिसर: भारत में कानून द्वारा स्थापित यूनिवर्सिटी से या राज्य सरकार द्वारा मान्यताप्राप्त डिग्री और कंप्यूटर पर 20 और 25 शब्द प्रति मिनट की गति से हिंदी और अंग्रजी में टाइपिंग।

आयु सीमा
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु पदों के अनुसार 18/21 वर्ष होनी चाहिए। वहीं, उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 40 वर्ष निर्धारित की गई है।

ये है जरुरी तिथियां
ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ होने की तिथि- 07 मार्च 2020
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि- 29 जुलाई 2020
आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि- 31 जुलाई 2020

आवेदन शुल्क
इन पदों पर आवेदन करने के लिए एससी/एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को 700 रुपये जमा करने होंगे, जबकि अन्य वर्ग के उम्मीदवारों को शुल्क के तौर पर 1,000 रुपये जमा करने होंगे।

चयन प्रक्रिया
योग्य उम्मीदवारों का चयन कंप्यूटर आधारित टेस्ट और इंटरव्यू से होगा।

वेतनमान
असिस्टेंट इंजीनियर (ट्रेनी) ई एंड एम- 56100 – 177500/-
असिस्टेंट इंजीनियर (ट्रेनी) सिविल- 56100 – 177500/-
अकाउंट ऑफिसर (ट्रेनी)- 56100 – 177500/-
असिस्टेंट रिव्यू ऑफिसर- 36800 – 116500/-
स्टाफ नर्स- 36800 – 116500/-
फार्मासिस्ट- 29800 – 94300/-
टेक्नीशियन ग्रेड-II- 27200 – 86100/-

ऐसे करें आवेदन 
उपरोक्त पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार विभाग की वेबसाइट uprvunl.org/uprvunl पर अप्लाई कर सकते है।

Riya bawa

Advertising