कोरोना वायरस के बीच आज से शुरु UPPSC आरओ-एआरओ 2016 प्री परीक्षा

Sunday, Sep 20, 2020 - 11:21 AM (IST)

नई दिल्ली-  उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से समीक्षा अधिकारी-सहायक समीक्षा अधिकारी भर्ती 2016 की प्रारंभिक परीक्षा 20 सितंबर यानि आज प्रदेश के 17 शहरों में होगी। इस साल बेरोजगारी और संविदा नियुक्ति सहित आयोग से जुड़े अन्य मुद्दों को लेकर आंदोलित प्रतियोगी छात्रों ने विरोध स्वरूप काला कपड़ा पहन कर परीक्षा देने की घोषणा की है।

परीक्षा केंद्रों
परीक्षा 17 शहरों के 823 केंद्रों पर होगी। प्रयागराज के 103 केंद्रों पर परीक्षा होगी। कोरोना के कारण हर केंद्र को सेनिटाइज कराया गया है। 

परीक्षा अभ्यर्थी
आरओ-एआरओ 2016 प्री में शामिल 361 पदों के सापेक्ष 385122 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होने के लिए पंजीकृत हैं। 

परीक्षा समय
परीक्षा दो पालियों में होगी। प्रथम पाली में सुबह 9.30 से 11.30 बजे के मध्य सामान्य अध्ययन और द्वितीय पाली में 2.30 से 3.30 बजे तक सामान्य हिन्दी का पेपर होगा। 

Riya bawa

Advertising