UPPSC प्राथमिक परीक्षा के परिणाम आए सामने, ऐसे देखें रिजल्ट

Monday, Jan 07, 2019 - 02:51 PM (IST)

लखनऊः उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग के परिणाम सामने आ गए हैं। जिन लोगों ने इस परीक्षा में सफलता हासिल की है वे अब मुख्य परीक्षा में बेठने के हकदार हैं। आपको बता दें कि कुल 6041 उम्मीदवारों ने सफलता हासिल की है। परीक्षा में 64691 अभ्यर्थी शामिल हुए।

ये परीक्षा 610 पदों की भर्तियों के लिए हुई थी। इन पदों के लिए 11 सितंबर 2018 को विज्ञापन जारी हुआ। सचिव जगदीश ने रिजल्ट के बाद कहा कि कटऑफ अंक जल्द ही साइट पर प्रदर्शित होने लगेंगे।
ऐसे देखें अपना रिजल्ट

- सबसे पहले uppsc की ऑफिशियल वेबसाइट http://uppsc.up.nic.in/ पर जाएं। 
- उसके बाद सीधे हाथ पर दिए परिणाम से संबंदित रिजल्ट पर क्लिक करें।
- आपके सामने सारे सफल उम्मीदवारों के  नाम खुल जाएंगे।

Sonia Goswami

Advertising