UPPSC Prelims Exam 2019: 15 दिसंबर को होगा एग्‍जाम, इन बातों पर फोकस करके करें तैयारी

punjabkesari.in Saturday, Dec 14, 2019 - 10:09 AM (IST)

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की पीसीएस 2019 प्रारंभिक परीक्षा 15 दिसंबर को शुरू होगी। जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए अप्लाई किया है वह विभाग की वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाकर एग्जाम से जुड़ी जानकारी चेक कर सकते है। ऐसे में अभ्यर्थियों के पास अब तैयारी के लिए बहुत ही कम समय बचा है। यूपीएससी की आईएस और आईपीएस परीक्षा के बाद राज्य पीसीएस की परीक्षा देश की दूसरी सबसे कठिन परीक्षा मानी जाती है। जानिए कुछ ऐसे टिप्स जिसे तैयारी के दौरान आप आजमा सकते हैं-

ये है कुछ खास टिप्स

Image result for UPSC Prelims Exam 2019 punjab kesari

पिछले 6 महीने का करंट अफेयर्स
UPPSC PCS परीक्षा के पैटर्न में लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है और इसमें एक और सबसे बड़ा बदलाव यह है कि इन दिनों UPPSC PCS की परीक्षा में करंट अफेयर्स से जुड़े सवालों की संख्‍या में इजाफा हुआ है इसलिए पिछले 6 महीने का करंट अफेयर्स अच्‍छी तरह पढ़ लें। भारत की रैंकिंग और जनगणना से सवाल जरूर पूछे जाते हैं।

परीक्षा केंद्र की जानकारी
परीक्षा केंद्र के बारे में पहले ही पता लगा लेना चाहिए ताकि परीक्षा केंद्र पर पहुंचने में कोई समस्या न आए। कभी–कभी कैंडिडेट्स को परीक्षा केंद्र में पहुंचने में अनेक प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ता है ऐसे में वे परीक्षा स्थल पर देरी से पहुंचते हैं और उनका प्रश्न छूट जाता है जो सफलता के लिए बाधक बनता है। परीक्षा केंद्र जाने से पहले अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लें।

Image result for UPPSC Prelims Exam 2019

एनसीआरटी की पुस्तकें
इस परीक्षा की तैयारी के लिए सबसे ज्यादा जरूरी एनसीआरटी की पुस्तकें हैं, जिसमें ना केवल अच्छे कंटेंट होतें हैं बल्कि इस कंटेंट का उपयोग करने से आपको अच्छे मार्क्स भी मिलते हैं।

Image result for UPPSC Prelims Exam 2019 tips

मैग्जीन, अखबार से करें दोस्ती
इस परीक्षा की तैयारी के लिए रोजाना अखबार पढ़ना शुरू कर दें। यही नहीं जनरल नॉलेज से जुड़ी साप्ताहिक मैग्जीन को पढ़ना भी अपनी दिनचर्या का एक हिस्सा बना लें।

चंद्रयान 2 और अंतरिक्ष कार्यक्रम संबधी प्रश्नों पर ध्यान दें
हाल में इसरो का चंद्रयान-2 कार्यक्रम काफी ज्यादा चर्चा में रहा है। ऐसे में उम्मीद है कि इसके लॉन्चिंग से जुड़े कुछ प्रश्न पूछे जा सकते हैं। इसके अलावा पिछले छह माह के अंतरिक्ष कार्यक्रमों पर भी नजर मार सकते हैं।

उत्तर प्रदेश सरकार की वर्तमान योजनाओं पर ध्यान दें
चूंकि यह परीक्षा राज्य सिविल सेवा की परीक्षा है, ऐसे में राज्य से जुड़े प्रश्नों पर विशेष रूप से ध्यान रखना चाहिए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

Riya bawa

Related News