UP PCS Mains 2018 Result: पीसीएस मेंस परीक्षा का परिणाम घोषित, 2669 अभ्यर्थी हुए सफल

Wednesday, Jun 24, 2020 - 10:13 AM (IST)

नई दिल्ली:  उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से पीसीएस 2018 मुख्य परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए अप्लाई किया है वह विभाग की वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते है। इन पदों के लिए चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाना है इसलिए इन्हें छोड़ 984 पदों के लिए 2669 अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए सफल किया गया है। 

एग्जाम डिटेल 
पीसीएस 2018 में 988 पद हैं, इनमें से चार पद ऐसे हैं, जिनके लिए इंटरव्यू नहीं होना है। इन पदों के लिए चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाना है।

-परीक्षा में शामिल कैंडिडेट्स के मार्क्स, कटऑफ नंबर वगैरा की सूचनाएं फाइनल सिलेक्शन लिस्ट घोषित होने के बाद ही जारी की जाएंगी। 

-कुल 984 पदों के लिए परीक्षा हुई थी। 18 से 22 अक्टूबर, 2019 को प्रयागराज और लखनऊ के परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा का आयोजन हुआ था। पीसीएस मेंस परीक्षा 16738 अभ्यर्थी शामिल हुए थे जिनमें से 2670 अभ्यर्थी सफल घोषित किए गए हैं। 

ऐसे कर पाएंगे चेक
स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट चेक करने के लिए की विभाग की वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाएं
वेबसाइट पर दिए गए Result के लिंक पर क्लिक करें
रोल नंबर भरकर सबमिट करें.
आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
भविष्य के लिए आप अपने रिजल्ट का प्रिंट ऑउट ले पाएंगे। 
 

Riya bawa

Advertising