UPPSC: PCS में होना है पास? तो अपनाएं ये खास टिप्स

punjabkesari.in Saturday, Jul 07, 2018 - 05:24 PM (IST)

उत्तर प्रदेश: पब्लिक सर्विस कमिशन (UPPSC) प्रोविंशियल सिविल सर्विसेज (Provincial Civil Services) प्रीलिम्स परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। उम्मीदवार आधिाकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।  बता दें कि 831 पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं।  यह परीक्षा 19 अगस्त को होगी।

आवेदन करने की अंतिम तारीख 2 अगस्त है। वहीं आवेदन फीस भरने की अंतिम तारीख 6 अगस्त तय की गई है। बता दें, इस साल यूपीपीएससी ने एक और नया कदम उठाया है। इस बार मेंन्स परीक्षा में एक एडिशनल सब्जेक्ट ‘मेडिकल’ जोड़ा गया है। इसके अलावा इस बार हर गलत जवाब पर 1/3 नंबर काट लिए जाएंगे।
राज्य की जानकारी पढ़ें

मिश्रा ने बताया कि पीसीएस परीक्षा राज्य केंद्रित परीक्षा होती है और ऐसे में अभ्यर्थी जिस भी राज्य में परीक्षा देने जाते हैं उन्हें उस राज्य के इतिहास, भूगोल, अर्थव्यवस्था और राजनीतिक व सामाजिक संरचना के बारें में अच्छी जानकारी होनी चाहिए. इसलिए यूपीपीसीएस परीक्षा देते समय उत्तर प्रदेश को लेकर इन तथ्यों का विशेष ध्यान रखें। कुछ खास बातें बताने जा रहे हैं जिससे आपको तैयारी करने में आसानी होगी।


सामान्य ज्ञान पर ध्यान दें

अभ्यर्थी  विशेष रूप से सामान्य ज्ञान पर ध्यान दें। अभ्यर्थी अखबार, पीआईबी की वेबसाइट पढ़ कर खुद को ज्यादा से ज्यादा अपडेट रख सकते हैं। 


पिछले साल के पेपर का अभ्यास करें

परीक्षा के पुराने पेपर सॉल्व करें। छात्रों को पता चलेगा कि कैसे और किस प्रकार के प्रश्न पूछे जा रहे हैं।


एनसीईआईआरटी बुक्स का लें सहारा

उन्होंने कहा कि मॉक टेस्ट से अभ्यास करना सबसे ज्यादा कारगर होता है, प्रीलिम्स से पहले कम से कम 10-12 मॉक टेस्ट जरूर दें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

pooja

Recommended News

Related News