UPPSC PCS 2020: परीक्षा का नया कैलेंडर जारी, डायरेक्ट लिंक से देखें नई तारीखें

Wednesday, Jun 10, 2020 - 09:34 AM (IST)

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से हर साल आयोजित होने वाली विभिन्न भर्ती परीक्षाओं का संशोधित कैलेंडर जारी किया गया है। जिन स्टूडेंट्स ने इस परीक्षा के लिए अप्लाई किया है वह विभाग की वेबसाइट पर जाकर एग्जाम कैलेंडर देख सकते है। आयोग ने यूपीपीएससी पीसीएस, एसीएफ, आरएफओ, कंप्यूटर असिस्टेंट समेत कुल 13 परीक्षाओं की नई तारीखें घोषि‍त की हैं। 

परीक्षा नियंत्रक अरविंद कुमार मिश्र की ओर से जारी किए गए परीक्षा कैलेंडर के मुताबिक विभिन्न परीक्षाएं 2021 तक परीक्षा की तारीखें घोष‍ित की गई हैं। इस वर्ष से लेकर अगले वर्ष फरवरी के बीच आयोजित की जाने वाली परीक्षाओं की तारीखों के बारे में यहां जानिए-

देखें पूरा एग्जाम कैलेंडर---
सहायक अभियोजन अधिकारी (मुख्य) परीक्षा 2018 - 18 जुलाई 2020 से
सम्मिलित राज्य / प्रवर अधीनस्थ सेवा (सामान्य चयन/विशेष चयन) मुख्य परीक्षा (पीसीएस) 2019 - 25 जुलाई 2020 से
खंड शिक्षा अधिकारी (प्रारंभिक) परीक्षा 2019 - 16 अगस्त 2020 को
कंप्यूटर सहायक (उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग) परीक्षा 2019 - 23 अगस्त 2020
समीक्षा अधिकारी / सहायक समीक्षा अधिकारी आदि (प्रारंभिक) परीक्षा 2016 - 13 सितंबर 2020
सहायक वन संरक्षक / क्षेत्रीय वन अधिकारी मुख्य परीक्षा 2019 - 19 सितंबर 2020
सम्मिलित राज्य / प्रवर अधीनस्थ सेवा (पीसीएस) (प्रारंभिक) परीक्षा 2020 तथा सहायक वन संरक्षक (एसीएफ) क्षेत्रीय वन अधिकारी (आरएफओ) (प्रारंभिक) परीक्षा 2020 - 11 अक्टूबर 2020
सम्मिलित राज्य अभियंत्रण सेवा (सामान्य चयन/विशेष चयन) परीक्षा 2019 - 1 नवंबर 2020
उद्योग विभाग, उत्तर प्रदेश के अंतर्गत सहायक प्रबंधक (गैर तकनीकी) स्क्रीनिंग परीक्षा 2016 - 22 नवंबर 2020
खंड शिक्षा अधिकारी (मुख्य परीक्षा) 2019 - 6 दिसंबर 2020
समीक्षा अधिकारी / सहायक समीक्षा अधिकारी आदि (मुख्य) परीक्षा 2016 - 22 दिसंबर 2020 से
सम्मिलित राज्य / प्रवर अधीनस्थ सेवा मुख्य परीक्षा 2020 - 22 जनवरी 2021 से
सहायक वन संरक्षक/ क्षेत्रीय वन अधिकारी मुख्य परीक्षा 2020 - 13 फरवरी 2021 से

Riya bawa

Advertising