UPPSC PCS Result: रिजल्ट घोषित, 6,320 उम्मीदवार हुए सफल

Tuesday, Feb 18, 2020 - 11:46 AM (IST)

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से पीसीएस प्री परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए अप्लाई किया है वह विभाग की वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते है। इस बार प्री परीक्षा में 6320 उम्मीदवार पास हुए हैं। ऑफिशियल वेबसाइट पर एक पीडीएफ दी गई है जिसमें पास होने वाले उम्मीदवारों के रोल नंबर दिए गए हैं। 

इस बार प्री परीक्षा में 3,18,147 उम्मीदवार शामिल हुए थे। प्री परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवारों को अब मेन परीक्षा में भाग लेना होगा। पीसीएस मेन परीक्षा 23 फरवरी से 6 मार्च तक आयोजित की जाएगी। मेन परीक्षा 2 शिफ्टों में होगी-पहली शिफ्ट सुबह 9:30 बजे से 12:30 बजे तक चलेगी। वहीं, दूसरी शिफ्ट दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक होगी। मेन परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं. उम्मीदवार अपने एडमिट कार्ड ऑफिशियल वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं।  इस परीक्षा के जरिए कुल 364 पदों पर भर्ती होनी है, इनमें पीसीएस के 309, ACF के 2, रेंज फॉरेस्ट ऑफिसर (RFO) के 53 पद शामिल हैं। 

ऐसे करें चेक 
स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट चेक करने के लिए की विभाग की वेबसाइट  uppsc.up.nic.in पर जाएं
वेबसाइट पर दिए गए Result के लिंक पर क्लिक करें
रोल नंबर भरकर सबमिट करें.
आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
भविष्य के लिए आप अपने रिजल्ट का प्रिंट ऑउट ले पाएंगे। 


 

Riya bawa

Advertising