UPPSC JE Result: जूनियर इंजीनियर परीक्षा के नतीजे घोषित, ऐसे करें चेक

Friday, Feb 07, 2020 - 09:57 AM (IST)

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन की ओर से जूनियर इंजीनियर 2013 की भर्ती का रिजल्ट जारी कर दिया है। जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए अप्लाई किया है वह विभाग की वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते है। बता दें कि उम्मीदवारों का रिजल्ट 4 मार्च 2020 तक वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगा। इंटरव्यू आधारित यह परीक्षा 9 दिसंबर से 9 जनवरी तक कराई गई थी। जिसके अब परिणाम घोषित किए गए है।

गौरतलब है कि इस परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन 24 दिसंबर 2013 को जारी किया गया था। वहीं इसके लिए लिखित परीक्षा का आयोजन 22-23 मई 2016 को हुआ था। वहीं इस परीक्षा में कुल 13,745 परीक्षार्थियों ने हिस्सा लिया था। इसके बाद 16 अक्टूबर 2019 को बोर्ड ने 1839 और विशेष चयन हेतु 4 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया था। कुल 1948 रिक्तियों के लिए 1485 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया है। 

ऐसे करें चेक
स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट चेक करने के लिए की विभाग की वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाएं
वेबसाइट पर दिए गए Result के लिंक पर क्लिक करें
रोल नंबर भरकर सबमिट करें.
आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
भविष्य के लिए आप अपने रिजल्ट का प्रिंट ऑउट ले पाएंगे। 

Riya bawa

Advertising