UPPSC: डेंटल सर्जन परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाऊनलोड

Saturday, Mar 09, 2019 - 01:58 PM (IST)

एजुकेशन डेस्क: उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन (यूपीएससी) ने डेंटल सर्जन परीक्षा 2019 के लिए  एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं, जो उम्मीदवार ये परीक्षा देने वाले हैं वह आज से ही एडमिट कार्ड/हॉल टिकट डाउनलोड कर सकते हैं। बता दें, एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जारी कर दिए गए हैं।

 

कब होगी परीक्षा 
डेंटल सर्जन परीक्षा 2019 की परीक्षा का आयोजन 17 मार्च, 2019 को किया जाएगा।  यूपी डेंटल सर्जन के लिए यूपीपीएससी परीक्षा के लिए उपस्थित होने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से सीधे अपना यूपीपीएससी एडमिट कार्ड 2019 डाउनलोड कर सकते हैं।

 

कैसे करें UPPSC डेंटल सर्जन एडमिट कार्ड 2019
स्टेप 1- सबसे पहले UPPSC की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाएं।
स्टेप 2-  'UP Dental Surgeon Admit Card' लिंक पर जाएं और क्लिक करें।
स्टेप 3- नया पेज खुलेगा, अब अपना एप्लीकेशन नंबर, जन्म तिथि और सिक्योरिटी पिन लॉग-इन करें।
स्टेप 4-  सभी जरूरी जानकारियां भरने के बाद एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखने लगेगा।
स्टेप 5- भविष्य के लिए प्रिंटआऊट लेना न भूलें। 

 

उम्‍मीदवार इस बात का ध्‍यान रखें कि वह अपनी सभी जानकारी बिल्कुल वैसे ही भरें जैसे एप्लीकेशन फॉर्म में भरी थी। इसके बाद "Download Admit Card" बटन  पर क्लिक करें। उत्‍तर प्रदेश डेंटल सर्जन लिखित परीक्षा रविवार 17 मार्च को आयोजित होने वाली है। जल्द ही परीक्षा के समय के बारे में सूचित कर दिया जाएगा।

Sonia Goswami

Advertising