UPPSC 2017 Result: जारी हुआ यूपी पीसीएस का परिणाम, अमित शुक्ला ने किया टॉप

punjabkesari.in Friday, Oct 11, 2019 - 10:33 AM (IST)

नई दिल्ली: यूपी पीसीएस 2017 का रिजल्ट जारी कर दिया है। जिन स्टूडेंट्स ने इस परीक्षा के लिए अप्लाई किया है वह विभाग की वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते है। बता दें कि इस परीक्षा के जरिये 22 डिप्टी कलेक्टर और 90 डिप्टी एसपी के साथ साथ PCS संवर्ग के 27 प्रकार के 676 पदों पर चयन हुआ है। इस परीक्षा में प्रतापगढ़ जिले के कुंडा के रहने वाले अमित शुक्ला ने टॉप किया है, वहीं दूसरा स्थान प्रयागराज से अनुपम मिश्रा को मिला है। तीसरी टॉपर प्रतापगढ़ जिले की ही मीनाक्षी पांडेय बनी हैं। बता दें कि महिलाओं की कैटेगरी में मीनाक्षी ने ही टॉप किया है। 

ये है UPPSC PCS Toppers List
अमित शुक्ला
अनुपम मिश्रा
मीनाक्षी पांडेय
शत्रुहन पाठक
निधि डोडवाल
बुशारा बानो
गोविंद मौर्य
अनुराग प्रसाद
दिव्य ओझा
विनय कुमार सिंह

गौरतलब है कि इस परीक्षा के लिए इंटरव्यू-16 सितंबर से 1 अक्टूबर के बीच आयोजित किए गए थे। इसकी प्री परीक्षा का आयोजन 23 सितंबर 2017 को किया गया था, फिर Mains परीक्षा का आयोजन 19 जून 2018 को किया गया। मेंस परीक्षा का रिजल्ट 7 सितंबर 2019 को आया था, जिसमें 2029 अभ्यर्थी सफल हुए थे। 

ये है डिटेल 
पदों की संख्या: 676
प्री परीक्षा: 24 सितंबर 2017
कुल आवेदक : 455297
परीक्षा में शामिल हुए : 246654
प्री का परिणाम : 19 जनवरी 2018
मुख्य परीक्षा के लिए सफल : 12295
मुख्य परीक्षा : 18 जून से 7 जुलाई 2018
मुख्य परीक्षा का परिणाम : 7 सितंबर 2019
इंटरव्यू 16 सितंबर से एक अक्तूबर 2019
अंतिम परिणाम 10 अक्तूबर 2019


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

Riya bawa

Recommended News

Related News