UPPCS तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स के लिए बड़ी खबर ,गलत उत्तर देने पर होगी Negative Marking

Sunday, Feb 18, 2018 - 12:13 PM (IST)

नई दिल्ली : यूपी सरकार लगातार प्रदेश में शिक्षा का स्तर सुधारने के लिए लगातार प्रयास कर रही है। अपने इसी प्रयास के तहत यूपीपीएससी परीक्षा में भी बदलाव किए गए है। जिसकी वजह स्टूडेट्स को अब परीक्षआ पास करने के लिए अधिक मेहनत करने पड़ेगी। उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमिशन ने यूपीएससी की तर्ज पर प्रविंशल सिविल सर्विसेज-2018 में बड़ा बदलाव किया है। जिसका असर स्टूडेंट्स पर पड़ेगा। कमीशन दुारा यह बदलाव प्रीलिम्स, मेंस और इंटरव्यू तीनों स्टेज में किए गए हैं। इससे उन डप्टी  कलक्टर्स को काफी राहत मिलेगी जिनको पीसीएस और यूपीएससी एग्जाम्स के लिए अलग से तैयारी करनी पड़ती थी।

प्रीलिम्स में ये होगा बदलाव 
यूपीपीएससी के सचिव जगदीश ने बताया, 'पहली बार प्रीलिम्स में माइनस मार्किंग के सिस्टम को अपनाया जाएगा। प्रत्येक गलत जवाबों के लिए कम से कम एक तिहाई अंक काटे जाएंगे।' 

मेंस 
मौजूदा समय में मेंस में दो ऑप्शनल सब्जेक्ट्स होते हैं लेकिन पीसीएस (मेंस)-2018 से सिर्फ एक ऑप्शनल पेपर होगा। इसके मुताबिक कुल अंक में भी बदलाव होगा लेकिन पाठ्यक्रम से संबंधित विवरण नोटिफिकेशन जारी होने के बाद ही उपलब्ध होगा।' 

इंटरव्यू 
उन्होंने बताया कि आयोग इंटरव्यू के पैटर्न में भी बदलाव करेगा। उन्होंने बताया, 'अभी तक इंटरव्यू 200 अंकों का होता था लेकिन अब इस साल इंटरव्यू सिर्फ 100 अंकों का होगा।' 

 

Advertising