UPPSC ने बदली PCS 2018 की प्रारंभिक परीक्षा की तारीख, अब इस दिन होगा एग्जाम

Sunday, Aug 05, 2018 - 02:03 PM (IST)

नई दिल्ली : यूपीपीसीएस की ओर से 19 अगस्त  को ली जाने वाली  पीसीएस की प्रारंभिक परीक्षा की तारीख में बदलाव किया गया है। अब इस परीक्षा का आयोजन 28 अक्तूबर को किया जाएगा। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने PCS 2018 और एसीएफ/आरएफओ-2018 की प्रारंभिक परीक्षा के लिए इस बार  6 लाख 47 हजार से अधिक उम्मीदवारों ने आवेदन किया है। पीसीएस परीक्षा के लिए हर साल औसतन 4 लाख से अधिक उम्मीदवार आवेदन करते थे मगर पहली बार ये संख्या 6 लाख के पार गई है। 

गौरतलब है कि  आयोग पीएससी (PCS) और वन विभाग की संयुक्त परीक्षा करा रहा है। ये परीक्षा कुल 917 पदों के लिए होनी है, जिसमें एसडीएम के 119 पद शामिल हैं।  पहली बार आयोग ने SDM के इतने अधिक पदों पर भर्ती का विज्ञापन जारी किया है परीक्षा की तारीखों में बदलाव का कारण भारी संख्या में आवेदन माना जा रहा है। ऐसे में परीक्षा को सकुशल आयोजित कराना आयोग के लिए सबसे बड़ी चुनौती साबित होने वाली है। 

bharti

Advertising