UPPCS 2017: जारी हुआ मुख्य परीक्षा का परिणाम, जल्द करें चेक

punjabkesari.in Monday, Sep 09, 2019 - 10:48 AM (IST)

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से ली गई पीसीएस मेंस 2017 परीक्षा के परिणाम जारी कर दिए गए है। जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए अप्लाई किया है वह विभाग की वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते है। बता दें कि पीसीएस संवर्ग के 676 पदों के सापेक्ष 2029 उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए शॉर्टलिस्ट किया है। 

जाने परीक्षा शेड्यूल
यह परीक्षा 18 जून 2018 से 7 जुलाई 2018 के बीच आयोजित की  गई थी, जिसमें 12,295 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। इन पदों के लिए इंटरव्यू की तारीख आयोजन ने 16 सितंबर रखी है।  

इंटरव्यू खत्म होने के बाद अंतिम रिजल्ट के बाद चयनित अभ्यर्थियों को संबंधित विभाग के हिसाब से ट्रेनिंग के लिए भेजा जाता है। यूपीपीसीएस की परीक्षा 3 चरणों में आयोजित की जाती है, जिसमें प्रारंभिक, मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू शामिल होता है। 

ऐसे करें चेक 
स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट चेक करने के लिए की विभाग की वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाएं
वेबसाइट पर दिए गए Result के लिंक पर क्लिक करें
रोल नंबर भरकर सबमिट करें.
आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
भविष्य के लिए आप अपने रिजल्ट का प्रिंट ऑउट ले पाएंगे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

Riya bawa

Recommended News

Related News