UPPCL JE: भर्ती परीक्षा के लिए आंसर-की जारी, डायरेक्ट लिंक से जल्द करें डाउनलोड

Friday, Nov 29, 2019 - 04:24 PM (IST)

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड की ओर से जूनियर इंजीनियर पदों के लिए आयोजित परीक्षा की आंसर की जारी कर दिया है। जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए अप्लाई किया है वह विभाग की वेबसाइट पर जाकर आंसर की डाउनलोड कर सकते है। बता दें कि यूपीपीसीएल जेई परीक्षा 2019 प्रत्येक दिन दो पालियों में विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर 25 और 27 नवंबर 2019 को आयोजित की गई थी। गौरतलब है कि योग्य और इच्छुक उम्मीदवारों को आवेदन करने के लिए 16 अक्टूबर 2019 तक का समय दिया गया था। 
 
यह भर्ती परीक्षा विद्युत विभाग में 296 रिक्तियों की भर्ती के लिए की जा रही हैं। उम्मीदवार का चयन केवल उसके प्रदर्शन के आधार पर होगा। जो लोग लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण होंगे, उन्हें यूपीपीसीएल द्वारा तय की गई अवधि पर प्रशिक्षण प्रोग्राम के लिए बुलाया जाएगा। प्रशिक्षण कार्यक्रम के बाद उम्मीदवार को पद पर नियुक्त किया जाएगा। 

पदों की संख्या: 296 पद
यूपीपीसीएल जेई भर्ती 2019 आवेदन तिथियां: 23 सितंबर से 16 अक्टूबर 2019
परीक्षा तिथि: 25 और 27 नवंबर 2019
परिणाम रिलीज की तारीख: दिसंबर / जनवरी 2019 (संभावित)

ऐसे करें डाउनलोड  
सबसे पहले स्टूडेंट्स विभाग की आधिकारिक वेबसाइट upenergy.inपर जाएं।
वेबसाइट पर दिए गए लिंक पर क्लिक करें
डाउनलोड आंसर की पर क्लिक करें
आंसर की आपकी स्क्रीन पर आ जाएगी।  

 

Riya bawa

Advertising