UPJEE 2020: परीक्षा की डेट घोष‍ित, जानें कब होगी परीक्षा

Friday, May 22, 2020 - 12:00 PM (IST)

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद की ओर से यूपी जेईई 2020 परीक्षा की तिथ‍ि की घोषणा कर दी है। जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए अप्लाई किया है वह विभाग की वेबसाइट पर जाकर देख सकते है। परिषद् द्वारा जारी शेड्यूल के अनुसार, यूपीजेईई 2020 का आयोजन 19 और 25 जुलाई 2020 को किया जाएगा। परीक्षा की तारीख की घोषणा के साथ ही परिषद् ने अभ्यर्थियों को यूपीजेईई के आवेदन में सुधार करने का मौका भी दिया है।

देखे एग्जाम डिटेल 
 ग्रुप ए - 19 जुलाई 2020 को सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक, यूपी के सभी जिलों में।
ग्रुप ई - 19 जुलाई 2020 को दोपहर 2.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक, यूपी के सभी जिलों में।
ग्रुप बी, सी, डी, एफ, जी, एच, आई - 25 जुलाई 2020 को सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक (राज्य के प्रमुख जिलों में ऑनलाइन एग्जाम)।
ग्रुप के1, के2, के3, के4, के5, के7, के8 - 25 जुलाई 2020 को दोपहर 2.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक (राज्य के प्रमुख जिलों में ऑनलाइन एग्जाम)।

ऐसे करें चेक 
जेईईसीयूपी की वेबसाइट jeecup.nic.in पर उपलब्ध है. यहां दिए गए डायरेक्ट लिंक पर जाकर आप परीक्षा तिथ‍ियों के बारे में जान सकते हैं। 

Riya bawa

Advertising