UPGWD Recruitment 2019: असिस्‍टेंट इंजीनियर समेत 90 पदों पर निकली भर्तियां, जल्द करें आवेदन

punjabkesari.in Friday, Sep 20, 2019 - 11:51 AM (IST)

नई दिल्ली: उत्‍तर प्रदेश ग्राउंड वाटर ड‍िपार्टमेंट, लखनऊ की ओर से असिस्‍टेंट इंजीनियर समेत कुल 90 पदों पर नोटिफिकेशन जारी करके आवेदन मांगे है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते है।  

पद व‍िवरण
टेक्‍नि‍कल असि‍स्‍टेंट: 04
जूनियर इंजीनियर (स‍िव‍िल): 13
टेक्‍नि‍कल असि‍स्‍टेंट(स‍िव‍िल): 03
सर्वेयर(स‍ि‍व‍िल): 03
जून‍ियर इंजीनियर (इलेक्‍ट्र‍िकल): 01
अस‍िस्‍टेंट इंजीनियर (स‍िव‍िल): 12
जूनियर इंजीनियर (इलेक्‍ट्र‍िकल): 08
टेक्‍नि‍कल असि‍स्‍टेंट (इलेक्‍ट्र‍िकल): 01
टेक्‍नि‍कल असि‍स्‍टेंट(जीयोलॉजी): 08
टेक्‍नि‍कल असि‍स्‍टेंट(जीयोफ‍िज‍िक्‍स): 01
टेक्‍नि‍कल असि‍स्‍टेंट(केम‍िस्‍ट्री): 02
टेक्‍नि‍कल असि‍स्‍टेंट(इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स): 01
असिस्‍टेंट इंजीनियर (मेकेनिकल): 07
हाइड्रोलॉज‍िस्‍ट (जीयोलॉजी): 14
असिस्‍टेंट जीयोलॉजि‍स्‍ट: 10
केमिस्‍ट: 01
हाईड्रोलॉज‍िस्‍ट (इलेक्‍ट्र‍िकल): 01

शैक्षणिक योग्यता 
टेक्‍नि‍कल अस‍िस्‍टेंट(जीयोलॉजी): किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से भूविज्ञान में स्‍नातक की डिग्री। 
टेक्‍नि‍कल अस‍िस्‍टेंट(जीयोफि‍ज‍िक्‍स): किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से भौतिकी और गणित विषयों के साथ विज्ञान स्ट्रीम में स्नातक की डिग्री.
टेक्‍नि‍कल अस‍िस्‍टेंट (केम‍िस्‍ट्री): किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से रसायन विज्ञान के साथ विज्ञान में स्नातक की डिग्री। 
टेक्‍नि‍कल अस‍िस्‍टेंट (इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स): किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से भौतिकी और गणित विषयों के साथ साइंस स्ट्रीम में स्नातक डिग्री या रेडियो इंजीनियरिंग / इलेक्ट्रॉनिक्स इंस्ट्रूमेंटेशन इंजीनियरिंग में डिप्लोमा। 
असिस्‍टेंट इंजीनियर(सिविल/मेकेनिकल): BE./B.Tech। न्यूनतम 60% अंकों के साथ सिविल / मैकेनिकल इंजीनियरिंग में डिग्री। 
हाइड्रोलॉज‍िस्‍ट(जीयोलॉजी): भूविज्ञान या अकार्बनिक भूविज्ञान में स्‍नातकोत्तर या कम से कम 60% अंकों के साथ समकक्ष डिग्री। 

आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि
इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 7 अक्‍टूबर 2019 है। 

चयन प्रक्रिया 
योग्‍यता और अनुभव के आधार पर उम्‍मीदवारों का चयन कॉन्‍ट्रैक्‍ट के आधार पर होगा, इन पदों के ल‍िये स‍िर्फ इंटरव्‍यू आयोज‍ित की जाएगी। 

ऐसे करें आवेदन 
उपरोक्त पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार UPGWD विभाग की वेबसाइट पर अप्लाई कर सकते है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

Riya bawa

Recommended News