UPES ने शुरु किए 3 नए वोकेशनल कोर्स, पढ़ें खबर

Saturday, May 06, 2017 - 11:47 AM (IST)

नई दिल्ली : UPES ने स्टूडेंट्स के लिए तीन नए वोकेशनल कोर्सेज की शुरुआत की है। यह अंडरग्रेजुएट कोर्स 2017 के सत्र से शुरू कर दिए जाएंगे। बता दें कि इन कोर्स में बी.ए. (इकनॉमिक्स विद स्पेशलाइजेशन इन एनर्जी इकनॉमिक्स ), बीबीए (अकाउन्टिंग एंड इन्फोर्मेटिक्स सिस्टम्स) और बीसीए विद इंटिग्रेटेड ट्रेनिंग शामिल है। बी. ए. इकनॉमिक्स कोर्स में एडमिशन लेने के लिए किसी भी स्ट्रीम में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट में 50 पर्सेंट नंबर होने चाहिए। BCA कोर्स कर चुके स्टूडेंट्स को माइक्रोसॉफ्ट, एसएपी, ओरेकल, सिस्को जैसे कोर्सेज कराए जाएंगे, जो उद्योग जगत में काम आएंगे।

जानकारी के मुताबिक, UPES बी. ए. इकोनोमिक्स विद स्पेशलाइजेशन इन एनर्जी प्रोग्राम एक स्पेशल कोर्स है. जो स्टूडेंट को एनर्जी इंडस्ट्री में करियर बनाने में सहायता करेगा। दरअसल, यह प्रोग्राम सरकारी, प्राइवेट, ओद्यौगिक संगठनों और अन्तरराष्ट्रीय संस्थाओं में काम करने के लिए एनर्जी मार्केट एनालिस्ट्स को प्रैक्टिकल टेज्निंग देता है। बताया जा रहा है कि UPES बीसीए, नॉन-इंजीनियरिंग आईटी करियर में करियर बनाने  के लिए उद्योग जगत के लिए प्रोग्राम है। इस कोर्स में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट में 50 पर्सेंट पाने वाले स्टूडेंट्स ही एडमिशन ले सकते हैं. बीबीए अकाउंटिंग एंड इन्फोर्मेशन सिस्टम कोर्स के लिए भी हाईस्कूल और इंटरमीडिएट में 50 पर्सेंट मार्क्‍स जरुरी है।

Advertising