कोरोना संकट: उप्र के शिक्षण संस्थान 30 जनवरी तक बंद रहेंगे, स्कूलों में होगी ऑनलाइन पढ़ाई

punjabkesari.in Saturday, Jan 22, 2022 - 02:01 PM (IST)

एजुकेशन डेस्क: कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरे को देखते हुये उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य में सभी शिक्षण संस्थानों को आगामी 30 जनवरी तक बन्द रखने का फैसला किया है। अपर मुख्य सचिव अवनीश कुमार अवस्थी द्वारा शनिवार को जारी आदेश के अनुसार राज्य के स्कूलों में ऑनलाइन पढ़ाई यथावत जारी रहेगी।

इसके पहले राज्य सरकार ने कोरोना की गंभीर स्थिति को देखते हुये 16 जनवरी को स्कूल और कॉलेज सहित सभी शिक्षण संस्थायें 23 जनवरी तक बंद रखने का आदेश जारी किया था। शनिवार को राज्य में कोरोना संक्रमण की समीक्षा के लिये आहूत बैठक में सभी जिलों से मिली रिपोर्ट के आधार पर हालात का जायजा लेते हुये शिक्षण संस्थानों को बंद रखने का फैसला किया गया। अवस्थी ने स्पष्ट किया कि इस दौरान शिक्षण संस्थाओं में ऑनलाइन पढ़ाई जारी रहेगी जिससे छात्रों की पढ़ाई प्रभावित न हो।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Related News

Recommended News